Highlightsएमएस धोनी और सुरेश रैना दोनों ही टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू मैच में डक पर आउट हुए थेधोनी और रैना दोनों ने ही 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से साथ ही संन्यास लिया
महान क्रिकेटर एमएस धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। धोनी के संन्यास के थोड़ी देर बाद ही उनके साथी खिलाड़ी और लंबे समय से दोस्त सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
संयोग से ये दोनों ही इस समय आईपीएल 2020 की तैयारियों के लिए चेन्नई में हैं, जहां वे 19 सितंबर से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
रैना और धोनी की संन्यास की टाइमिंग ही एक जैसी नहीं रही है बल्कि अगर उनके करियर पर नजर डालें तो दो दोस्तों में कई समानताएं नजर आती हैं। आइए देखें कैसे।
धोनी और रैना दोनों ने डेब्यू में बनाया था डक
एमएस धोनी और सुरेश रैना दोनों ही भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में डक पर लौटे थे। धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से डेब्यू करते हुए जीरो पर रन आउट हुए थे। वहीं रैना भी 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे से डेब्यू करते हुए मुरलीधरन की गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्यू हुए थे।
धोनी और रैना ने जीता था 2011 का वर्ल्ड कप
धोनी और रैना दोनों 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। धोनी जहां टीम के कप्तान थे तो वहीं रैना ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी। रैना ने जहां उस वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था तो वहीं धोनी ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 91 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को वर्ल्ड कप जिताया था।
धोनी, रैना दोनों ने सीएसके के लिए जीता आईपीएल
धोनी और रैना आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं। ये दोनों तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली सीएसके टीम में शामिल रहे हैं।
धोनी और रैना ने एक ही दिन लिया संन्यास
धोनी और रैना ने एक ही दिन (15 अगस्त 2020) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। धोनी के शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास का ऐलान किए जाने के थोड़ी देर बाद ही रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
धोनी ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट में 4876, 350 वनडे में 10773 रन और 98 टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन बनाए।
वहीं रैना ने 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 18 टेस्ट में 768 रन बनाए, 226 वनडे में 5615 रन और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1605 रन बनाए।