टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं। वह फिलहाल अपने परिवार संग वक्त बिता रहे हैं। फैंस माही के संन्यास को लेकर लगातार कयास लगा रहे हैं, लेकिन धोनी ने खुद इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी है।
हाल ही में धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके दोस्त सीमांत बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। सीमांत बल्लेबाजी के दौरान बोल्ड हो जाते हैं, लेकिन वह कहत हैं कि अंधेरे की वजह से उन्हें गेंद नजर नहीं आई।
धोनी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जब आपको पता होता है कि क्या होने वाला है और आप अपना कैमरा ऑन कर देते हैं और अगले 1 मिनट में आपको वही मिल जाता है। खराब रोशनी के लिए माफी मांगता हूं लेकिन ये मजेदार था कि पहली गेंद ट्राई गेंद होती है, अंपायर का फैसला आखिरी फैसला। स्कूल के दिन याद आ गए। वो कभी इसको स्वीकार नहीं करते अगर इसका वीडियो नहीं होता। हमने क्रिकेट में कभी ना कभी ये देखा होगा। आप भी इसका मजा लीजिए।"