धोनी लॉकडाउन के बीच रांची स्थित अपने फार्महाउस में खास अंदाज में आए नजर, सीएसके ने शेयर की तस्वीर

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की तस्वीर शेयर की है, जो कोरोना लॉकडाउन के बीच अपने घर की लॉन में खास काम करते आए नजर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 11, 2020 07:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना लॉकडाउन के बीच रांची स्थित अपने फार्महाउस में लॉन की घास काटते नजर आए धोनीएमएस धोनी को आईपीएल से लंबे समय बाद वापसी करनी थी, पर कोरोना की वजह से लंबा हुआ इंतजार

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी इस वक्त अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने हाल ही में धोनी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रांची स्थित अपने फार्महाउस में लॉन की घास काटते हुए नजर आ रहा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, 'लॉन टाइम, नो सी! #थाला #व्हिसलपोडू।' ये तस्वीर धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई थी। धोनी को 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था।

फैंस को लंबे समय से धोनी की वापसी का इंतजार

धोनी ने पिछले महीने मैदान पर वापसी करते हुए आईपीएल 2020 के लिए तैयारियां शुरू की थीं। धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे थे।

हालांकि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए ये ट्रेनिंग रद्द करनी पड़ी और धोनी रांची लौट आए। इसके कुछ ही दिनों बाद इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया।

धोनी पिछले साल जुलाई में आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद से ही मैदान से दूर हैं। धोनी ने इसके बाद से देश के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। क्रिकेट से ब्रेक के दौरान धोनी ने भारतीय सेना के साथ दो हफ्ते के लिए देश की सेवा की।

फैंस को धोनी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन कोरोना की वजह से आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किए जाने से ये इंतजार और बढ़ गया है और अब कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आईपीएल का आयोजन फिलहाल मुश्किल लग रहा है।  

टॅग्स :एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2020कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या