संन्यास के बाद भी धोनी का जलवा बरकरार, ICC से मिला बड़ा सम्मान, बनाया दशक की टी20 और वनडे टीम का कप्‍तान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस दशक की अपनी पसंदीदा मेंस वनडे और टी-20 प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। धोनी को इन दोनों ही टीमों का कप्तान बनाया गया है।

By अमित कुमार | Updated: December 27, 2020 16:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को वनडे टीम की ओपनिंग की कमान सौंपी गई है। विराट कोहली को आईसीसी ने दोनों ही टीमों में जगह दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसी साल अगस्त में माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए नजर आएंगे। अब आईसीसी ने धोनी को बड़ा सम्‍मान देते हुए उन्हें दशक की आईसीसी टी20 और वनडे टीम का कप्‍तान बनाया है। 

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इस टीम में चार भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। धोनी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस टीम में शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी आईसीसी की दोनों टीमों में मौजूद हैं। ऑलराउंडर की बात करें तो इंग्लैंड के दिग्गज बेन स्टोक्स को मौका दिया गया है। 

बता दें कि धोनी ने कोविड-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित होने के बाद इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी लेकिन उनका कम से कम दो साल तक आईपीएल में खेलने की संभावना थी। धोनी ने भारत की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के रूप में खेला था। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा निर्धारित वनडे टीम: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी, बेन स्‍टोक्‍स, मिचेल स्‍टार्क, ट्रेंट बोल्‍ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा निर्धारित टी-20 टीम:  रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एमएस धोनी, कायरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा। 

टॅग्स :एमएस धोनीविराट कोहलीरोहित शर्माजसप्रीत बुमराहक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या