IND vs NZ: धोनी की नजरें टी20 सीरीज में इस नए रिकॉर्ड पर, भारत को पहली जीत की तलाश

MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचोंं की टी20 सीरीज के दौरान एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 6, 2019 11:37 IST

Open in App

भारतीय टीम जब बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टी20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस फॉर्मेट में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी। पांच वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम करने वाली टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड में पहली बार कोई टी20 मैच और सीरीज जीतने का मौका होगा। 

वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धोनी जुलाई 2018 के बाद से भारत के लिए अपना पहला टी20 मैच खेलेंगे। 

धोनी के पास टी20 सीरीज में मैकलम का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम के नाम है, जिन्होंने 4 मैचों में 261 रन बनाए हैं। 

इस लिस्ट में 5 मैचों में 197 रन बनाकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन कोहली को इस टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। 

ऐसे में अब तक 8 मैचों में 162 रन बनाने वाले धोनी के पास मैकमल को पीछे छोड़ते हुए भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा।   

वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैंडन मैकलम के नाम है। उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में 125 रन बनाए थे।

भारत को न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी20 जीत की तलाश

भारत ने इससे पहले अब तक न्यूजीलैंड में दो मैच खेले हैं और दोनों ही गंवाए हैं। भारत को 2009 में खेले गए इन दोनों टी20 मैचों में क्राइस्टचर्च में 7 विकेट और वेलिंगटन में 5 विकेट से शिकस्त मिली थी। 

वहीं कोहली की जगह इस टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के पास भी नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अब तक अपनी कप्तानी में 11 टी20 मैच जीतने वाले रोहित के पास 12 टी20 मैच जीतने वाले विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा। 

भारत के लिए अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी 72 मैचों में 41 मैच जीते हैं। 

टॅग्स :एमएस धोनीभारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या