एमएस धोनी ने अपने नाम किया एक और खास रिकॉर्ड, 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बने तीसरे भारतीय

MS Dhoni: एमएस धोनी 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें और भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 07, 2018 12:33 PM

Open in App

कार्डिफ, 07 जुलाई: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी ने अपने 37वें जन्मदिन पर खुद को एक बेहतरीन तोहफा दिया और अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उतरने के साथ ही धोनी 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए। धोनी ये शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन और द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय बने। 

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 24 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाने वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार मिली। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बने धोनी

धोनी ये उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए। दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 664 मैच खेले हैं। वहीं इस लिस्ट में इसके बाद महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, रिकी पॉन्टिंग, कुमार संगकारा, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, इंजमाम उल हक और मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं।

पढ़े: धोनी ने जीवा-साक्षी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ यूं मनाया अपने बर्थडे का जश्न, देखें वीडियो

2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 90 टेस्ट में 6 शतकों और 33 अर्धशतकों की मदद से 4876 रन बनाए। वह अब तक 318 वनडे में 10 शतकों और 67 अर्धशतकों की मदद से 9967 रन और 92 इंटरनेशनल टी20 में दो अर्धशतकों की मदद से 1487 रन बना चुके हैं।

पढ़ें: एमएस धोनी के 37वें जन्मदिन पर सहवाग ने अनोखे अंदाज में किया विश, लिखा, 'ओम फिनिशाया नम:'

दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर-664 मैचमहेला जयवर्धने-600 मैचसनथ जयसूर्या-586 मैचरिकी पॉन्टिंग-560 मैचकुमार संगकारा-537 मैचशाहिद अफरीदी-524 मैचजैक कैलिस-516 मैचराहुल द्रविड़-509 मैचएमएस धोनी-500 मैच*इंजमाम उल हक-499 मैच

टॅग्स :एमएस धोनीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या