सबसे अधिक प्रशंसित व्यक्ति : खिलाड़ियों में मेस्सी और रोनाल्डो के साथ तेंदुलकर शीर्ष तीन में

By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:20 IST

Open in App

मुंबई, 16 दिसंबर अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इंटरनेट आधारित अनुसंधान और सर्वे से जुड़ी कंपनी यूगोव के एक सर्वे में दुनिया के सबसे अधिक प्रशंसित व्यक्तियों में 12वें स्थान पर चुना गया है।

इस साल यह सर्वे 39 देशों के 42,000 से अधिक लोगों के बीच किया गया।

खेल नायकों में तेंदुलकर शीर्ष फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

इस सूची में यह दिग्गज बल्लेबाज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन तथा भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली से आगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या