ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं मोहम्मद शमी का सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड

शमी से पहले इरफान पठान ने 59 वनडे में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए थे। जहीर खान ने 65, अजित अगरकर ने 67 और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में वनडे विकेटों का शतक पूरा किया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 25, 2019 6:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देइरफान पठान को पछाड़ शमी ने बनाया था रिकॉर्ड56वें वनडे मैच में शमी ने पूरे किए 100 विकेट।तीन भारतीय गेंदबाज जल्द तोड़ सकते हैं शमी का ये रिकॉर्ड।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। शमी ने ये कारनामा 23 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में किया। शमी ने एक दिवसीय क्रिकेट में 56 मैचों में यह आंकड़ा पार किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को अपना 100वां शिकार बनाया। 

इरफान पठान को छोड़ा पीछे: शमी से पहले इरफान पठान ने 59 वनडे में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए थे। जहीर खान ने 65, अजीत अगरकर ने 67 और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में वनडे विकेटों का शतक पूरा किया था।

ये तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड: शमी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की फेहरिस्त में युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव सबसे आगे हैं। कुलदीप को 27, बुमराह को 22, जबकि चहल को 36 विकेट की दरकार है।

प्रदर्शन पर एक नजर: कुलदीप यादव 36 मैचों की 34 पारियों में अब तक 1504 रन देकर 73 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 6/25 रहा है। बात अगर जसप्रीत बुमराह की करें, तो उन्होंने 44 मैचों में 4.45 की इकॉनमी से 2212 रन देकर 78 शिकार किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 5/27 रहा है। वहीं युजवेंद्र चहल 36 मैचों में 1927 रन देकर 64 शिकार कर चुके हैं। वनडे में चहल का बेस्ट 6/42 है।

टॅग्स :मोहम्मद शमीकुलदीप यादवजसप्रीत बुमराहयुजवेंद्र चहलक्रिकेट रिकॉर्डबीसीसीआईआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या