T10 लीग: मोहम्मद शहजाद ने 16 गेंदों में ठोक डाले 74 रन, 8 छक्के जड़ते हुए 12 गेंदों में जड़ दी हाफ सेंचुरी

Mohammad Shahzad: मोहम्मद शहजाद ने टी10 लीग में राजपूत्स के लिए खेली आठ छक्कों से सजी 16 गेंदों में 74 रन की जोरदार पारी, 12 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 22, 2018 12:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देटी10 लीग में मोहम्मद शहजाद ने खेली 16 गेंदों में 74 रन की तूफानी पारीशहजाद ने आतिशी पारी में उड़ाए 8 छक्के, 12 गेंदों में जड़ा अर्धशतकशहजाद की टीम राजपूत्स ने सिंधीज को 10 विकेट से रौंदाराजपूत्स ने सिर्फ 4 ओवर में हासिल किया जीत का लक्ष्य (96/0)

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने बुधवार से यूएई में शुरू हुए टी10 लीग में अपनी धमाकेदार बैटिंग से तहलका मचा दिया। शारजाह में बुधवार को टी10 लीग के पहले मैच में  शहजाद ने 16 गेंदों में 74 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम राजपूत्स को सिंधीज के खिलाफ 10 विकेट से जोरदार जीत दिलाई। 

महज 95 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूत्स की टीम ने शहजाद की तूफानी बैटिंग की बदौलत लक्ष्य महज 4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। शहजाद ने 16 गेंदों में 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 74 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। 

शहजाद ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका जो टी10 फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। शहजाद ने अपनी जोरदार पारी के दौरान एक ओवर में 3 छक्कों समेत 30 रन ठोक डाले। उनके साथ बैटिंग के लिए उतरे ब्रैंडन मैकलम 8 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। 

सिंधीज ने मोहम्मद नवाज, जोफ्रा आर्चर, तिसारा परेरा और फवाद आलम सभी से एक-एक ओवर फिंकवाया लेकिन शहजाद की धमाकेदार बैटिंग के आगे सब बेअसर साबित हुए सबने 20 रन से ज्यादा लुटाए। 

इससे पहले लंबे समय बाद वापसी कर रहे भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट झटके और सिंधीज की टीम को 10 ओवर में 94/6 के स्कोर पर रोक दिया। सिंधीज के लिए शेन वॉटसन ने 42 रन बनाए और उनकी टीम की ओर से दोहरे अंक में पहुंचने वाले वही एकमात्र बल्लेबाज रहे।

इस जोरदार पारी के बाद मोहम्मद शहजाद ने अक्सर अपने ज्यादा वजन के लिए होने वाली आचोलना पर जोरदार जवाब दिया और कहा, 'मुझे यो-यो टेस्ट पसंद नहीं है। कुछ लोग फिटनेस टेस्ट में 20 स्कोर करते हैं लेकिन छक्के नहीं मार सकते हैं। मैं इसकी परवाह नहीं करता हूं।'

वहीं इस लीग के दूसरे मैच में केरला नाइट्स ने पख्तूंस को 8 विकेट से हरा दिया। पख्तूंस ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बनाए। लेकिन केरला नाइट्स ने इयोन मोर्गन (46) और पॉल स्टर्लिंग (40) की दमदार पारियों की बदौलत 7.5 ओवर में ही 2 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

टॅग्स :मोहम्मद शहजादटी20 लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या