Video: निकोलस पूरन ने टी10 क्रिकेट में खेली ताबड़तोड़ पारी, महज 26 गेंदों में ठोक दिए 89 रन

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर निकोलस पूरन ने 12 छक्के और तीन चौके लगाए, जिसकी मदद से नॉर्दन वॉरियर्स ने टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 1, 2021 02:36 PM2021-02-01T14:36:25+5:302021-02-01T14:42:02+5:30

T10 League 2021, Bangla Tigers vs Northern Warriors, 11th Match, Group A: Nicholas Pooran 89 runs in just 26 balls | Video: निकोलस पूरन ने टी10 क्रिकेट में खेली ताबड़तोड़ पारी, महज 26 गेंदों में ठोक दिए 89 रन

निकोलस पूरन इस सीजन 3 पारियों में 162 रन बना चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsनॉर्दन वॉरियर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 30 रन से हराया।निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में जड़ी 15 बाउंड्री।निकोलस पूरन ने 342.31 के स्ट्राइक रेट से बनाए 89 रन।

T10 League 2021, Bangla Tigers vs Northern Warriors, 11th Match, Group A: टी10 लीग 2021 में 11वां मैच बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें निकोलस पूरन के दम पर वॉरियर्स ने 30 रन से जीत दर्ज की। 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन वॉरियर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। वसीम मोहम्मद 12 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद लिंडन सिमंस ने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 122 रन जुटाए।

सिमंस 41 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी पूरन भी अपना विकेट गंवा बैठे। पूरन ने महज 26 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से करीम जनत ने 2, जबकि जॉर्ज और कैस अहमद ने 1-1 विकेट झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए टाइगर्स को खाता खोलते ही जॉनसन चार्ल्स (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने अफीफ होसैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जुटाए। 

हुसैन 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फ्लेचर ने चिराग सूरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन जुटाए। फ्लेचर ने 28 बॉल में 8 बाउंड्री की मदद से 53 रन की पारी खेली, लेकिन टाइगर्स निर्धारित ओवरों में 132/3 से आगे नहीं बढ़ सकी। वॉरियर्स की तरफ से वहाब रियाज, जुनैद सिद्दीकी और फैबियन एलन ने 1-1 विकेट चटकाए।

Open in app