अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी पर लगा एक वनडे का बैन, मैच के बाद की थी अंपायर की आलोचना

अफगानिस्तान की टीम को अगस्त में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाना है।

By विनीत कुमार | Updated: July 29, 2018 18:16 IST2018-07-29T18:15:53+5:302018-07-29T18:16:12+5:30

mohammad shahzad banned for one odi by Afghanistan Cricket Board for breaching code of conduct | अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी पर लगा एक वनडे का बैन, मैच के बाद की थी अंपायर की आलोचना

मोहम्मद शहजाद पर बैन

नई दिल्ली, 29 जुलाई:अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर एक इंटरनेशनल वनडे मैच का बैन लगा दिया गया है। साथ ही एसीबी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए शहजाद पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शहजाद को घरेलू वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में फील्ड अंपायर से गलत तरीके से पेश आने का दोषी पाया गया है।

गाजी अमानुल्लाह खान टूर्नामेंट का ये मैच शुक्रवार को स्पीनघर और बोस्ट टीम के बीच खेला गया था। इसमें स्पीनघर को हार का सामना करना पड़ा था। शहजाद इसी टीम की ओर से खेल रहे थे। एसीबी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार शहजाद ने मैच के बाद सम्मान समारोह के दौरान फील्ड अंपायर के फैसले की आलोचना की थी।

अफगानिस्तान की टीम को अगस्त में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाना है। इस लिहाज से बैन के कारण शहजाद वनडे सीरीज का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। यह मैच 27 अगस्त को होना है। वहीं, 50 फीसदी का जुर्माना उस समय लगेगा जब शहजाद आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेंगे। यह मैच 20 अगस्त को होना है।

पिछले साल भी दिसंबर 2017 में शहजाद पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए पूर्वप्रभावी एक साल का बैन आईसीसी ने लगाया था। शहजाद ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 69 वनडे मैचों में 2239 रन बनाये हैं। इसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 63 टी20 मैचों में शहजाद ने 12 अर्धशतकों की मदद से 1906 रन बनाये हैं। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app