मोहम्मद आमिर कोविड-19 जांच में फिर निगेटिव, इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम से जुड़ने के लिए मिली हरी झंडी

Mohammad Amir: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को कोविड-19 टेस्ट में दोबारा निगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की मंजूरी मिल गई है

By भाषा | Published: July 23, 2020 06:34 PM2020-07-23T18:34:36+5:302020-07-23T18:34:36+5:30

Mohammad Amir tests negative for COVID-19 again, cleared to join Pakistan side in England | मोहम्मद आमिर कोविड-19 जांच में फिर निगेटिव, इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम से जुड़ने के लिए मिली हरी झंडी

मोहम्मद आमिर के कोविड-19 जांच में दोबारा निगेटिव आने के बाद उनका इंग्लैंड जाने का रास्ता साफ (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस की दूसरी जांच में निगेटिव आने के बाद मोहम्मद आमिर के इंग्लैंड दौरे पर जाने का रास्ता साफआमिर पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, केवल सीमित ओवर क्रिकेट खेलते हैं

कराची: पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को गुरुवार को कोरोना वायरस के लिये दूसरी जांच में नेगेटिव आने के बाद इंग्लैंड में राष्ट्रीय टीम से जुड़ने की मंजूरी मिल गयी। आमिर केवल क्रिकेट के छोटे प्रारूप में ही खेलते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पीसीबी आमिर और मालिशिये मोहम्मद इमरान को जल्द से जल्द इंग्लैंड भेजने का इंतजाम कर रहा है ताकि वे डर्बीशर में ट्रेनिंग शिविर में जुड़ सकें।’’

पूर्व क्रिकेटरों ने की आमिर को टेस्ट सीरीज में खिलाने की मांग

आमिर (28) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक सहित कई लोगों को निराश कर दिया था। पूर्व खिलाड़ियों की राय है कि अगर आमिर फिट और उपलब्ध हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये उनके नाम पर विचार किया जाना चाहिए। 

राशिद लतीफ ने कहा, 'वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने अंग्रेजी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि अगर वह उपलब्ध है और इच्छुक है, तो उन्हें टेस्ट मैच में खिलाने पर विचार किया जा सकता है जो पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।'

आमिर ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग के लिए पांच साल के प्रतिबंध के बाद वापसी के बाद तीनों प्रारूपों में खेलने की गलती की थी।

“मुझे पहले एक या दो प्रारूप खेलने चाहिए थे और यह देखना चाहिए था कि मेरा शरीर कैसा है और क्या मैं तनाव ले सकता हूं। मैंने तीनों प्रारूपों में तुरंत खेलने की कोशिश की और इससे चोट और फिटनेस की समस्या पैदा हुई।''

Open in app