न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने किया 30 खिलाड़ियों का ऐलान, दिग्गज क्रिकेटर्स की वापसी

इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट का पहले टेस्ट में खेलना अनिश्चित है क्योंकि दूसरे बेटे के जन्म के बाद उन्हें सात दिन पृथक-वास में रहना होगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 17, 2020 21:27 IST2020-06-17T20:21:57+5:302020-06-17T21:27:06+5:30

Moeen Ali in England training group for West Indies series | न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने किया 30 खिलाड़ियों का ऐलान, दिग्गज क्रिकेटर्स की वापसी

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के साथ एक बार फिर क्रिकेट की बहाली होगी।

Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज।दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे 3 मुकाबले।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस के लिए इंग्लैंड ने किया 30 खिलाड़ियों का ऐलान किया है, जिसमें मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो का नाम शामिल है।

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से एजेस बॉउल में खेला जाएगा जबकि दूसरा (16 से 20 जुलाई) और तीसरा (24 से 28 जुलाई) टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे। इस तरह से तीनों टेस्ट मैच 21 दिन के अंदर खेले जाएंगे। 

इन स्थलों का चयन इसलिए किया गया है कि क्योंकि इनमें स्टेडियम के अंदर या उसके पास में होटल है और इनमें जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सकता है।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/moeen-ali/'>मोईन अली</a> को इस टीम में शामिल किया गया है।
मोईन अली को इस टीम में शामिल किया गया है।

प्रैक्टिस के लिए इंग्लैंड की टीम: मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, डोमीनिक बेस, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फोक्स, लुईस ग्रेगरी, कीटोन जेनिंग्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, डोम सिबले, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, अमर विर्डी, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैच बगैर दर्शक खेले जाएंगे।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैच बगैर दर्शक खेले जाएंगे।

बगैर दर्शक होंगे मैच: इस श्रृंखला के दौरान तीनों मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे और दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। वेस्टइंडीज से रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण करवाया गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आयी थी।

दौरे पर नहीं आए दिग्गज खिलाड़ी: वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर और कीमो पॉल ने अपने क्रिकेट बोर्ड से स्वविवेक से फैसला करने की छूट मिलने पर दौरे पर आने से इन्कार कर दिया है।

इंग्लैंड के लिए चुनौती खड़ी कर सकते हैं तेज गेंदबाज: वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक का मानना है कि उनका तेज आक्रमण किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है और अतीत के मशहूर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह खतरनाक साबित हो सकता है। 

रोडी एस्टविक ने कहा कि टीम ने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो सत्तर और अस्सी के दशक के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज था। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा तेज गेंदबाजों को अपनी पहचान खुद बनानी होगी।

Open in app