मिताली राज ने लिया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Mithali Raj: भारतीय टी20 टीम की पूर्व कप्तान रहीं मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है, उन्होंने खेले 88 टी20 इंटरनेशनल मैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 03, 2019 2:17 PM

Open in App

भारत की स्टार महिला बल्लेबाज मिताली राज ने ने मंगलवार को इंटरनेशनल टी20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने भारत के लिए 89 टी20 मैच खेले।

मिताली राज ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की, जिनमें तीन टी20 वर्ल्ड कप-2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) भी शामिल हैं। 

मिताली ने 5 अगस्त 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी में खेले गए भारतीय महिला टीम के सबसे पहले टी20 मैच में भी टीम की कप्तानी थी, जिसमें भारत को जीत मिली थी।

भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज

उन्होंने अपने 89 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2364 रन बनाए और वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। साथ ही वह हरमनप्रीत कौर (96) के बाद भारत के लिए दूसरी सबसे ज्यादा और दुनिया में 21वीं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। 

वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूजी बेट्स, स्टेफनी टेलर, शार्ली एडवर्ड्स, मेग लैनिंग और डेंड्रा डॉटिन के बाद छठी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मिताली ने कहा, '2006 से भारत का टी20 इंटरनेशनल में प्रतिनिधित्व करने के बाद, मैं टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होना चाहती हूं, जिससे 2021 वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर सकूं। अपने देश के लिए वर्ल्ड जीतना मेरा सपना रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं।

टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय हैं मिताली

साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाली भी पहली भारतीय हैं। 

3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में जन्मी मिताली राज ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल मार्च में गुवाहाटी में खेला था, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली।

मिताली राज को टीम के कोच में बदलाव के बावजूद इस फॉर्मेट के लिए पिछले एक साल से टीम मैनेजमेंट का समर्थन नहीं मिल रहा था, जबकि उन्होंने खुद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए एक हफ्ते पहले उपलब्ध बताया था।

टॅग्स :मिताली राजटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या