Mitchell Santner: 98 मैच में 100 वनडे विकेट पूरे, इस अफगान खिलाड़ी को बनाया शिकार, देखें आंकड़े

Mitchell Santner: 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 18, 2023 21:17 IST2023-10-18T20:50:06+5:302023-10-18T21:17:19+5:30

Mitchell Santner completes 100 ODI wickets 98 match as he sneaks past Mohammad Nabi's defence | Mitchell Santner: 98 मैच में 100 वनडे विकेट पूरे, इस अफगान खिलाड़ी को बनाया शिकार, देखें आंकड़े

photo-ani

Highlights98 मैच खेलते हुए 93 पारी में 100 विकेट पूरे किए।50 रन देकर 5 विकेट बेस्ट रिकॉर्ड है।मिचेल सेंटनर ने इस दौरान 1295 रन बनाए हैं।

Mitchell Santner: न्यूजीलैंड के अहम खिलाड़ी और गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने एक और इतिहास कायम किया। 98 मैच में 100 विकेट पूरे किए। मोहम्मद नबी के डिफेंस को भेदते हुए लक्ष्य हासिल किया। 98 मैच खेलते हुए 93 पारी में 100 विकेट पूरे किए।

2 बार 5 विकेट निकाले। 50 रन देकर 5 विकेट बेस्ट रिकॉर्ड है। मिचेल सेंटनर ने इस दौरान 1295 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में 67 रन उच्चतम स्कोर है। 98 चौके और 35 छक्के लगा चुके हैं। टेस्ट में 41 और टी20 मैच में भी 100 विके पूरे किए हैं। मैच के दौरान सुपर कैच भी लिया है।

युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम की शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को यहां छह विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। फिलिप्स ने 80 गेंद पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 71 रन बनाए।

लैथम ने 74 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड आखिरी 10 ओवर में 103 रन जोड़ने में सफल रहा। इन दोनों से पहले विल यंग (64 गेंद पर 54 रन, चार चौके, तीन छक्के) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करने वाले अफगानिस्तान की तरफ से अजमत ओमारजई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए शुरूआत अनुकूल नहीं रही। पहले उसने टॉस गंवाया और फिर सातवें ओवर में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (20) का विकेट।

मुजीब उर रहमान की अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी, लेकिन डीआरएस के बाद कॉनवे को पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा। यंग और रचिन रविंद्र (41 गेंद पर 32) ने अफगानिस्तान के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर सहजता से रन बटोरे तथा दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। न्यूजीलैंड ने इस तरह से लगातार चौथे मैच में दूसरे विकेट के लिए कम से कम अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। 

Open in app