कोरोना संकट: इंग्लैंड का ये क्रिकेट क्लब अपने खिलाड़ियों और स्टाफ को भेजेगा छुट्टी पर, वेतन में कटौती भी होगी

Middlesex: कोरोना संकट के बीच इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब ने जॉब रिटेंशन योजना के तहत अपने स्टाफ और खिलाड़ियों को छुट्टी पर भेजना का फैसला किया है

By भाषा | Updated: April 24, 2020 14:03 IST2020-04-24T14:03:39+5:302020-04-24T14:03:39+5:30

Middlesex opt to furlough players and staff amid coronavirus outbreak | कोरोना संकट: इंग्लैंड का ये क्रिकेट क्लब अपने खिलाड़ियों और स्टाफ को भेजेगा छुट्टी पर, वेतन में कटौती भी होगी

मिडिलसेक्स क्लब अपने कर्मचारियों और खिलाड़ियों को छुट्टी पर भेजेगा

Highlightsमिडिलसेक्स क्लब के कर्मचारी मई के आखिर तक वेतन में 17 फीसदी की कटौती पर हुए राजीकोरोना की वजह से इंग्लैंड ने क्रिकेट के सभी तरह के टूर्नामेंट्स को 28 मई तक स्थगित कर दिया है

लंदन: इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ब्रिटेन सरकार की ‘जॉब रिटेंशन’ योजना के तहत अपने अधिकांश स्टाफ, खिलाड़ियों और कोचों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। क्लब ने अपने स्टाफ के वेतन में कटौती की भी घोषणा की है।

मीडिया में जारी विज्ञप्ति के अनुसार 27500 पाउंड से अधिक वेतन वाले मई के आखिर तक वेतन में 17 प्रतिशत कटौती को राजी हो गए हैं जबकि सीनियर प्रबंधन 20 प्रतिशत कम वेतन लेगा। क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोटले ने कहा,‘‘हम अभूतपूर्व दौर से गुजर रहे हैं। हमें कठिन फैसले लेने होंगे जो क्लब का ही नहीं इसके कर्मचारियों का भी भविष्य सुरक्षित रखने के लिये जरूरी है।’’ 

कोरोना की वजह से इंग्लैंड ने क्रिकेट के सभी तरह के टूर्नामेंट्स को 28 मई तक स्थगित कर दिया है। दुनिया में कोरोना वायरस से 27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 1.90 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले ब्रिटेन में कोरोना से 1.38 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app