कैंसर से जूझ रहे माइकल क्लार्क, ऑपरेशन के बाद शेयर की तस्वीर

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों के अनुसार संन्यास लेने के बाद से क्लार्क को तीन बार त्वचा के कम गंभीर कैंसर का सामना करना पड़ा है।

By भाषा | Updated: September 9, 2019 20:02 IST2019-09-09T20:02:40+5:302019-09-09T20:02:40+5:30

michael clarkes warning after he has skin cancer removed from his forehead | कैंसर से जूझ रहे माइकल क्लार्क, ऑपरेशन के बाद शेयर की तस्वीर

कैंसर से जूझ रहे माइकल क्लार्क, ऑपरेशन के बाद शेयर की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने खुलासा किया है कि हाल में उनके चेहरे से कैंसर हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया। क्लार्क 2006 से इस सर्जरी से जूझ रहे हैं और तीसरा बार उनका आपरेशन हुआ है। माथे के आपरेशन के बाद 38 साल के क्लार्क ने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीर साझा की।

क्लार्क ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘एक और दिन, मेरे चेहरे से त्वचा के कैंसर का एक और हिस्सा काटकर हटाया गया... यहां के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि सूरज से स्वयं को बचाने के लिए सभी सही चीजें करें।’’

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों के अनुसार संन्यास लेने के बाद से क्लार्क को तीन बार त्वचा के कम गंभीर कैंसर का सामना करना पड़ा है। क्लार्क को पहली बार 2006 में त्वचा के कैंसर का पता चला था और वह तब इस इस मुद्दे पर सक्रिय तौर पर जागरूकता फैसला रहे हैं।

पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी इस साल जुलाई में खुलसा किया था कि वह भी त्वचा के कैंसर से जूझ रहे हैं। एक अन्य पूर्व कप्तान रिची बेनो का त्वचा के कैंसर के कारण अप्रैल 2015 में निधन हो गया था। 

Open in app