माइकल क्लार्क रह गए ’ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ सम्मान मिलने पर हैरान, कहा, 'लगा जून में कोई अप्रैल फूल बना रहा है'

Michael Clarke: माइकल क्लार्क स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग समेत उन ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की सूची में शामिल हो गए जिन्हें ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया मिला है

By भाषा | Published: June 08, 2020 11:32 AM

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को मिला ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सम्मानक्लार्स से पहले बॉबी सिम्पसन, एलन बोर्डर, मार्क टेलर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग को मिल चुका है ये सम्मान

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विेजेता टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को सोमवार को ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया और इस तरह से वह एलन बोर्डर और स्टीव वॉ जैसे पूर्व कप्तानों की सूची में शामिल हो गये हैं जिन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान मिला है। क्लार्क की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने 2015 में विश्व कप खिताब जीता था।

उन्हें ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के सामान्य डिवीजन में अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह एक तरह का सम्मान है जो कि किसी उपलब्धि या सेवा के लिये दिया जाता है। इस समाचार पर प्रतिक्रिया करते हुए क्लार्क ने चैनल 9 से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि कोई मुझे जून में अप्रैल फूल बना रहा है। मैं बहुत हैरान हूं लेकिन साथ ही बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ’

ऑस्ट्रेलिया के जिन अन्य कप्तानों को यह सम्मान मिला है उनमें बॉबी सिम्पसन, बोर्डर, मार्क टेलर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग शामिल हैं। क्लार्क को एक खिलाड़ी के तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में सेवाएं देने के लिये सम्मानित किया गया। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 2015 में विश्व कप खिताब जीतने के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने 115 टेस्ट में 8643 रन, 245 वनडे में 7981 रन और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 488 रन बनाये। 

यह पूछे जाने पर कि क्रिकेट COVID-19 संकट से कैसे बाहर निकलेगा, क्लार्क ने कहा, 'मेरा मानना है कि क्रिकेट इस देश की संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा है, सभी खेलों की तरह, लेकिन हमारे देश में क्रिकेट सबसे अधिक प्रभावी है। यह हमारे खून में है और भले ही आप इसे बैठकर न देखें लेकिन क्रिकेट की आवाज गर्मियों का प्रतिनिधित्व करती है।'

क्लार्क ने कहा, 'जब हम इस देश में प्रतिभा की बात करते हैं तो हम बहुत अच्छे हाथों में हैं। मैं उन खिलाड़ियों से प्यार करता हूं जो कहते हैं 'अगर हमें खेल थमने की वजह से अपने वेतन में कटौती करनी पड़ रही है, तो हमें ऐसा करने में खुशी है। ये उनके चरित्र को दिखाता है।'

टॅग्स :माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या