MI vs CSK: 'हिटमैन' और 'स्काई' के तूफानी अर्धशतक से एमआई ने सीएसके को 9 विकेट से धोया, रोहित शर्मा ने बनाए 76 नाबाद

एमआई ने 177 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।

By रुस्तम राणा | Updated: April 20, 2025 23:16 IST

Open in App
ठळक मुद्दे एमआई ने 177 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में ही हासिल कर लियाशर्मा ने 45 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाएसूर्यकुमार यादव ने 30 बॉल में नाबाद 68 रनों की पारी खेली

MI vs CSK, IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 9 विकेट से मात दी। मुंबई की जीत में हिटमैन रोहित शर्मा और 'स्काई' सूर्यकुमार यादव की नाबाद अर्धशतकीय पारी अहम रही, जिससे एमआई ने 177 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 का अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 33 गेंदों में लगाया।

हिटमैन ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। वहीं रेयान रिकेल्टन (24 रन, 19 गेंदें) के आउट के होने के बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 30 बॉल में 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े। धोनी की टीम की ओर से रवींद्र जडेजा एकमात्र गेंदबाज रहे जिन्होंने विकेट चटकाया। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रविंद्र जडेजा (नाबाद 53 रन) और शिवम दुबे (50 रन) के अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट 176 रन बनाए। सीएसके के लिए आयुष म्हात्रे ने 32 रन और शेख रशीद ने 19 रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सेंटनर को एक एक विकेट मिला।

आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की यह 8 मैचों में मिली 4 चौथी जीत है। वह अंक तालिका में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की 8 मैचों में ये छठी हार है। सीएसके 4 अंकों के साथ सबसे नीचे पायदान है। 

टॅग्स :आईपीएल 2025रोहित शर्माSuryakumar Yadavमुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या