MCG celebrate 150 years: 1877 में पहला टेस्ट और 2027 में 150वीं वर्षगांठ?, 11-15 मार्च 2027 में एमसीजी पर टकराएंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड

MCG celebrate 150 years 2027: ऐतिहासिक स्टेडियम में ही 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच 1977 में शताब्दी टेस्ट मैच भी एमसीजी पर आयोजित किया गया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2025 12:47 IST2025-03-11T12:46:47+5:302025-03-11T12:47:36+5:30

MCG celebrate 150 years 2027 live First Test in 1877 and 150th anniversary in 2027 Australia-England clash MCG from 11 to 15 March 2027 host day-night Test cricket | MCG celebrate 150 years: 1877 में पहला टेस्ट और 2027 में 150वीं वर्षगांठ?, 11-15 मार्च 2027 में एमसीजी पर टकराएंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड

file photo

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों मैच में 45 रन के समान अंतर से जीत हासिल की थी। क्रिकेट के आधुनिक विकास दोनों का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा।अभी तक 13 दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 12 मैच में उसने जीत हासिल की है।

MCG celebrate 150 years 2027: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ पर 11 से 15 मार्च 2027 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की कि यह ऐतिहासिक मैच एमसीजी में पुरुष टीमों के बीच होने वाला पहला दिन रात्रि मैच होगा। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में ही 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच 1977 में शताब्दी टेस्ट मैच भी एमसीजी पर आयोजित किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों मैच में 45 रन के समान अंतर से जीत हासिल की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘‘एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बड़े मैच का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन दूधिया रोशनी में होगा जो खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास दोनों का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे अधिक से अधिक दर्शकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी और इस मैच का आनंद लेना शानदार अनुभव होगा।’’ ऑस्ट्रेलिया नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 2025-26 एशेज श्रृंखला की मेजबानी करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 13 दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 12 मैच में उसने जीत हासिल की है। इनमें से आठ मैच का आयोजन एडिलेड में किया गया। 

Open in app