Matthew Wade retires international cricket 2024: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 13 साल करियर में वेड ने कई कमाल की पारी खेली। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के 225 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वेड ने 97 एकदिवसीय, 92 टी20 मैच और 36 टेस्ट में कंगारू टीम के साथ रहे। इस दौरान वेड ने 5 शतक, 19 अर्धशतक और 4682 रन बनाए। इस साल का ICC पुरुष T20 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट था। वेड ने 15 आईपीएल मैच में भी जौहर दिखाया है। 2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप विजेता टीम का सदस्य थे।
वेड अब अलग रूप में दिखेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20ई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। मेलबर्न में शुरू होने वाली वनडे सीरीज में टीम के साथ रहेंगे। राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो रहे हैं। वेड ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ गाबा में 2021 में अंतिम बार खेला था।
मैथ्यू वेड ने 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ एकदिवसीय डेब्यू किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम बार 2021 में खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2011 में पर्दापण किया और इंडिया के खिलाफ 2024 में अंतिम बार उतरे थे। आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम बार खेले।
वेड ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सेवानिवृत्ति और कोचिंग के बारे में जॉर्ज (बेली) और एंड्रयू (मैकडोनाल्ड) के साथ लगातार बातचीत होती रही है। शुक्र है कि कुछ बेहतरीन अवसर मेरे पास आए हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं। बीबीएल और फ्रेंचाइजी लीग खेलना जारी रखूंगा। सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, कर्मचारियों और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं।