इंग्लैंड को लगा झटका, टखने में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे मैट पार्किंसन

फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले लंकाशर के 23 साल के इस गेंदबाज को सोमवार को क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान चोट लगी...

By भाषा | Published: July 22, 2020 01:51 PM2020-07-22T13:51:13+5:302020-07-22T13:51:13+5:30

Matt Parkinson: England leg-spinner to miss ODI series against Ireland | इंग्लैंड को लगा झटका, टखने में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे मैट पार्किंसन

इंग्लैंड को लगा झटका, टखने में चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे मैट पार्किंसन

googleNewsNext

इंग्लैंड के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ट्रेनिंग के दौरान टखने में लगी चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

साउथम्पटन के एजियास बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्वीट में कहा, ‘‘टखने की चोट के कारण मैट पार्किंसन आयरलैंड के साथ रॉयल लंदन सीरीज से बाहर हो गए हैं।’’

इंग्लैंड ने अब तक पार्किंसन के विकल्प की घोषणा नहीं की है। आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले ईसीबी ने घोषणा की कि स्पिनर मोईन अली टीम के उप कप्तान होंगे। कप्तानी की जिम्मेदारी इयोन मोर्गन संभालेंगे। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की पुरुष टीम की तीन मैचों की रॉयल लंदन श्रृंखला के लिए मोईन अली के उप कप्तान होने की पुष्टि हो गई है।’’

इंग्लैंड संभावित खिलाड़ियों के बीच टीम बनाकर दो मैचों और फिर इंग्लैंड लायंस तथा आयरलैंड के बीच अभ्यास मैच के बाद श्रृंखला के लिए टीम घोषित करेगा। भाषा सुधीर सुधीर

Open in app