मार्टिन गप्टिल ने आज ही के दिन 2015 के वर्ल्ड में रचा था इतिहास, 163 गेंदों में ठोक डाले थे 237 रन

Martin Guptill: मार्टिन गप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोके थे 237 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 21, 2018 15:27 IST

Open in App

नई दिल्ली, 21 मार्च: मार्टिन गप्टिल ने आज ही के दिन 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन की पारी खेलते हुए एक नया इतिहास रच दिया था। ये न सिर्फ न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक था बल्कि ये वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है। गप्टिल ने अपनी इस तूफानी पारी में महज 163 गेंदों में 24 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 237 रन ठोक डाले थे। 

गप्टिल ने महज 163 गेंदों पर खेली थी 237 रन की आतिशी पारी

वेलिंगटन में खेले गए वर्ल्ड कप के इस क्वॉर्टर फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 163 गेंदों में 237 रन की नाबाद पारी खेली। गप्टिल की इस तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 393 रन बनाए। गप्टिल के अलावा किवी टीम के लिए रॉस टेलर ने 42 और केन विलियम्सन ने 33 रन की पारी खेली। 

देखें: मार्टिन गप्टिल की 237 रन की जोरदार पारी का वीडियो

जीत के लिए मिले 394 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम महज 30.3 ओवरों में ही 250 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 42 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट झटके। इस मैच में जोरदार जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

इस मैच को मार्टिन गप्टिल की तूफानी बैटिंग के लिए याद किया जाता है। जिस अंदाज में उन्होंने वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैच में दोहरा शतक ठोका, उसे हमेशा याद रखा जाएगा!

टॅग्स :मार्टिन गप्टिलक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या