भारत के हाथों मेलबर्न टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम में लेग स्पिनर ऑलराउंडर मार्नस लॉबशेन को शामिल किया है।
हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपने 13-सदस्यीय टीम में से किसी भी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया है। भारत ने मलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से मात देते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
लेकिन मेलबर्न के उलट सिडनी में खेले जाने वाले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच के टर्न लेने की उम्मीद है और इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिनर मार्नस लॉबशेन को शामिल किया है, जिससे टीम के स्पिन और बैटिंग दोनों विभागों को मजबूत किया जा सके।
मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद प्रेस कॉन्फेंस में टिम पेन ने कहा, 'मार्नस को टीम में शामिल किया गया है, वह हमारे साथ सिडनी में जुड़ेंगे। हम सिडनी जाएंगे और वहां की परिस्थितियों को देखेंगे।'
पेन ने कहा, 'मैं जो सुन रहा है उससे इसके ज्यादा स्पिन होने की संभावना है इसलिए एक बार वहां की परिस्थितियों को देखने के बाद हम टेस्ट जीतने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारेंगे।'
24 वर्षीय लॉबशेन ने इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया है और उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 2521 रन बनाने के अलावा 24 विकेट लिए हैं।