वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला, इस टीम ने हटाया बल्लेबाजी कोच

By भाषा | Updated: March 9, 2019 14:54 IST2019-03-09T14:54:29+5:302019-03-09T14:54:29+5:30

Mark Ramprakash: England batting coach will not be part of Ashes set-up | वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला, इस टीम ने हटाया बल्लेबाजी कोच

वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला, इस टीम ने हटाया बल्लेबाजी कोच

मार्क रामप्रकाश को इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच के पद से हटा दिया गया है और ऐसी खबरें हैं कि एशेज श्रृंखला से पहले ग्राहम थोर्प यह पद संभालेंगे। रामप्रकाश 2014 से इंग्लैंड टीम के साथ है और टेस्ट टीम पर फोकस कर रहे थे।

थोर्प वनडे टीम के साथ नियमित तौर पर जुड़े हैं। मिडिलसेक्स और सर्रे के बल्लेबाज रामप्रकाश का करार सत्र के आखिर तक अनुबंधित थे लेकिन नए क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स के आने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया।

रामप्रकाश ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि मैं एशेज श्रृंखला का हिस्सा नहीं रहूंगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले पांच साल टीम के साथ रहना बेहतरीन रहा। मैं स्टाफ और खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूं।’’

Open in app