Marcus Stoinis Retirement: 71 मैच, 64 पारी, 1495 रन, 1 शतक, 6 फिफ्टी, 48 विकेट, 49 छक्का और 134 चौका?, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, वनडे नहीं खेलेंगे स्टोइनिस

Marcus Stoinis Retirement: मार्कस स्टोइनिस ने 2015 में पदार्पण करने के बाद से 71 खेलों में भाग लेने के बाद इस प्रारूप को छोड़ दिया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 6, 2025 13:20 IST2025-02-06T12:46:40+5:302025-02-06T13:20:39+5:30

Marcus Stoinis Retirement 71 matches 64 innings 1495 runs 1 century 6 fifties 48 ​​wickets 49 sixes 134 fours Shock Australia before Champions Trophy not play ODI | Marcus Stoinis Retirement: 71 मैच, 64 पारी, 1495 रन, 1 शतक, 6 फिफ्टी, 48 विकेट, 49 छक्का और 134 चौका?, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, वनडे नहीं खेलेंगे स्टोइनिस

file photo

HighlightsMarcus Stoinis Retirement: स्टोइनिस को पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नामित किया गया था। Marcus Stoinis Retirement: आखिरी बार पिछले नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर प्रदर्शन किया था।Marcus Stoinis Retirement: पिछले एक दशक से हमारे वनडे सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।

Marcus Stoinis Retirement: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने अपने वनडे करियर से संन्यास ले लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। 71 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 64 पारी में 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1495 रन बनाए। इस दौरान 49 छक्का और 134 चौका मारा। हरफनमौला ने 48 विकेट अपने नाम किया। मार्कस ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम बार वनडे मैच खेला। वनडे में 16 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। यह 35 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा । स्टोइनिस के अचानक लिए गए इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गई है।

उसकी टीम पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी। माना जा रहा है कि एसए20 टूर्नामेंट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण स्टोइनिस ने अचानक यह फैसला किया।

वह इस टूर्नामेंट में डरबन सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेलते हैं। स्टोइनिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए हुए बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना अविश्वसनीय सफर रहा और इसके लिए मैं आभारी हूं। अपने देश का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यहां फैसला करना आसान नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय हे।’’ स्टोइनिस ने कहा, ‘‘‘रॉन (मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है।

मैं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाऊंगा।’’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है। इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी साइड स्ट्रेन से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उसे बाद दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी, रावलपिंडी) और अफगानिस्तान (28 फरवरी, लाहौर) के खिलाफ मैच खेलने हैंं। मैकडोनाल्ड ने पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया की टीम के वनडे अभियान में अहम योगदान देने के लिए स्टोइनिस की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘स्टोइनिस पिछले एक दशक से हमारी वनडे टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी और बहुत अच्छे इंसान हैं। वह अपने वनडे करियर और अपनी उपलब्धियों के लिए बधाई के पात्र हैं।’’ स्टोइनिस ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में की थी।

उन्होंने 71 वनडे मैच में 1495 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें 2018-19 में देश का वर्ष का एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया था। वह टी20 (2021) और वनडे (2023) दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैंं।

Open in app