'टीम इंडिया किसी की जागीर नहीं है', मनोज तिवारी ने दी धोनी पर दिए इस 'बयान' पर सफाई

Manoj Tiwary: बंगाल के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने एमएस धोनी के भारतीय टीम में जगह पर सवाल उठाने वाले बयान पर सफाई दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 22, 2019 4:23 PM

Open in App

दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। भारत के लिए 12 वनडे खेल चुके और बंगाल के लिए खेलने वाले मनोज तिवारी ने अब एमएस धोनी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 

अपने इस कथित इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी को लगातार मौके दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि भारतीय टीम किसी की जागीर नहीं है। 

हालांकि मनोज तिवारी ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा है ऐसा कोई बयान देने का खंडन किया है। 

मनोज तिवारी ने लिखा है, 'इंटरनेट पर आप जो भी पढ़ते हैं उस पर सिर्फ एक तस्वीर और बयान होने से यकीन मत कीजिए। इंटरनेट पर बयानों के साथ दिक्कत ये है कि वे कभी भी प्रमाणिक नहीं हो सकते हैं। खामोशी को कभी गलत बयान नहीं ठहराया जा सकता है।'

धोनी की जगह पर सवाल उठाकर सवालों के घेरे में आए मनोज तिवारी

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज तिवारी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में धोनी की खराब फॉर्म और संन्यास की चर्चा पर कहा था, 'हाल के दिनों में धोनी के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। हाल ही में सचिन ने कहा था कि समय आ गया है कि धोनी खुद ही हट जाएं। उन्होंने बहुत खेला है। हालांकि विराट ने कहा कि टीम को उनकी जरूरत है, लेकिन चयनकर्ताओं को एक कड़ा फैसला लेने की जरूरत है। ये साहस दिखाने का समय है, अब जरूरी कदम उठाने का समय है।'

बंगाल के इस बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता धोनी को उनके अतीत के रिकॉर्ड की वजह से मौका दे रहे हैं। हमारे देश में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए। भारतीय टीम किसी की निजी जागीर नहीं है, ये टीम देश की है, इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए।'

टॅग्स :मनोज तिवारीएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या