सचिन की बेटी सारा से फोन पर करता था बदतमीजी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनापुर के महिसाडोल इलाके से पकड़ा है।

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2018 14:19 IST2018-01-07T14:14:55+5:302018-01-07T14:19:41+5:30

man stalking and threatened to kidnap sachin tendulkar daughter sara on phone arrested | सचिन की बेटी सारा से फोन पर करता था बदतमीजी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारा तेंदुलकर को परेशान करने वाला गिरफ्तार

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ बदतमीजी करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शख्स पश्चिम बंगाल का है और उस पर बार-बार सारा को फोन कर परेशान करने का आरोप है। आरोपों के मुताबिक इस शख्स ने 20 से भी ज्यादा बार सारा को फोन कर भद्दे कमेंट्स किए और यहां तक कि अपहरण की भी धमकी दी है। यही नहीं, उसने कई बार सारा को शादी के लिए प्रपोज किया।

वहीं, दूसरी ओर आरोपी के परिवार वालों ने कहा है कि वह मानसिक रूप से ठीक अवस्था में नहीं है। पुलिस फिलहाल यह भी पता करने की कोशिश कर ही है कि आरोपी को सारा का नंबर कैसे मिला।

साथ ही आरोपी मानसिक रूप से ठीक है या नहीं, इसके लिए मेडिकल जांच की जाएगी। सारा तेंदुलकर ने कुछ ही दिन पहले बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनापुर के महिसाडोल इलाके से पकड़ा और उसका नाम देवकुमार बताया जा रहा है।

Open in app