बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद वनडे को अलविदा कह देंगे लसिथ मलिंगा

मलिंगा को श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इस श्रृंखला के मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 26, 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे।

By भाषा | Published: July 22, 2019 10:19 PM2019-07-22T22:19:55+5:302019-07-22T22:19:55+5:30

Malinga to quit ODIs after 1st Bangladesh match | बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद वनडे को अलविदा कह देंगे लसिथ मलिंगा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद वनडे को अलविदा कह देंगे लसिथ मलिंगा

googleNewsNext

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मलिंगा को श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इस श्रृंखला के मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 26, 28 और 31 जुलाई को खेले जाएंगे। टीम की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हालांकि करूणारत्ने ने पुष्टि की कि 36 साल के पूर्व कप्तान मलिंगा सिर्फ पहले मैच में खेलेंगे।

करूणारत्ने ने कहा, ‘‘वह पहला मैच खेलेंगे। इसके बाद वह संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने मुझे यही बताया है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने चयनकर्ताओं से क्या कहा लेकिन मुझे उन्होंने यही कहा है कि वह सिर्फ एक मैच खेलेंगे।’’

सुरक्षित है श्रीलंका: श्रीलंका में ईस्टर पर हुए बम विस्फोटों के बाद बांग्लादेश इस देश का दौरा करने वाली पहली टीम बन गई है और उसके कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि वे उच्चस्तर की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं। कोलंबो पहुंचने के दो दिन बाद तमीम ने पत्रकारों से कहा कि सुरक्षा उनके लिए चिंता का विषय नहीं है हालांकि मेजबान ने 21 अप्रैल के हमले के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। तब बम विस्फोटों में 258 लोगों की मौत हो गयी थी।

तमीम ने कहा, ‘‘सुरक्षा व्यवस्था शानदार है। उन्होंने हमें जो सुविधाएं दी हैं वे उच्च स्तर की है। हम यहां बहुत सहज महसूस कर रहे हैं। हम क्रिकेट के अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं। ’’

Open in app