मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कहा

By भाषा | Updated: January 20, 2021 22:23 IST

Open in App

मुंबई, 20 जनवरी श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये मुंबई इंडियंस के साथ करार का नवीनीकरण नहीं होने के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।

आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक 170 विकेट ले चुके मलिंगा ने अपनी टीम को इस महीने की शुरूआत में ही अपने फैसले से अवगत करा दिया था जिससे वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे । मुंबई इंडियंस ने एक बयान में यह जानकारी दी ।

मलिंगा टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन टी20 खेलते हैं । पिछले साल उन्होंने श्रीलंका के लिये टी20 विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी जो अक्टूबर नवंबर 2020 में होना था ।

मलिंगा ने विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अपने परिवार से बातचीत के बाद मुझे लगा कि सभी प्रकार के फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या