टी20 मैच की एक ही पारी में 4 बल्लेबाज हुए 'गोल्डन डक' का शिकार, फैंस भी रह गए हैरान

Malaysia vs Nepal, 1st T20I: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया के सलामी बल्लेबाज सैय्यद अजीज पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद फित्रि शाम ने 12 रन टीम के खाते में जोड़े।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 13, 2019 3:38 PM

Open in App

मलेशिया-नेपाल के बीच क्वालालंपुर में पहला टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले में मलेशिया के चार बल्लेबाज 'गोल्डन डक' का शिकार हुए, जिसने सभी को हैरान कर दिया। 

मुकाबल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया के सलामी बल्लेबाज सैय्यद अजीज पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद फित्रि शाम ने 12 रन टीम के खाते में जोड़े। टीम का जब दूसरा विकेट गिरा उस वक्त स्कोर 43 रन था। इसके बाद वीरनदीन सिंह ने कप्तान अहमद फैज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। वीरनदीप 49 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद अहमद फैज ने खूंटा गाढ़े रखा, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सका। आलय ये रहा कि पारी में कुल 5 बल्लेबाज बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे, जिनमें से चार (सैय्यद अजीज, श्रविण मुनिनेंदी, नेविले लियांगे और मोहम्मद अनवर) 'गोल्डन डक' यानी पहली ही बॉल पर आउट हो गए। मलेशिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सका। विपक्षी टीम की ओर से केसी करण ने 3, जबकि संदीप लामिछाने, बसंत रेगमी ने 2-2 शिकार किए।

टारगेट का पीछा करते हुए नेपाल को 29 रन पर पहला झटका लगा। प्रवीप 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान पारस ने मोर्चा संभाल लिया। पारस ने 50 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेलकर 18.3 ओवर में ही टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। मलेशिया की ओर से मोहम्मद अनवर को 2, जबकि फित्रि शाम को 1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :आईसीसीक्रिकेट रिकॉर्डमलेशियानेपालसंदीप लामिछाने

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या