टी20 वर्ल्ड कप कर दिया जाएगा स्थगित! खुद इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने कर दी ऐसी बात

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। अब टी20 विश्व कप भी संकट में घिर चुका है...

By भाषा | Updated: May 4, 2020 11:42 IST2020-05-04T11:42:36+5:302020-05-04T11:42:36+5:30

Makes sense to postpone T20 World Cup if there isn't enough preparation time: Jason Roy | टी20 वर्ल्ड कप कर दिया जाएगा स्थगित! खुद इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने कर दी ऐसी बात

टी20 वर्ल्ड कप कर दिया जाएगा स्थगित! खुद इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने कर दी ऐसी बात

फिर से बच्चे की तरह महसूस कर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय क्रिकेट के मैदान पर लौटने को बेताब हैं लेकिन उन्होंने कहा कि तैयारी का समय नहीं होने पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित कर देना चाहिये। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सभी खेल ठप हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। 

रॉय ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यदि खिलाड़ी तैयारी नहीं कर पाते हैं और हम ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाते हैं तो इसे स्थगित करना ही ठीक होगा, लेकिन विश्व कप होता है तो हमारा काम क्रिकेट खेलना है। अगर कहा जाता है कि तैयारी के लिये तीन ही हफ्ते हैं तो घर पर तैयारी करके भी हम खेलेंगे।’’ 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी एक जुलाई तक क्रिकेट पर रोक लगा दी है। रॉय खेलने के लिये बेकरार हैं लेकिन कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ईसीबी पर पूरा भरोसा है। वे सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और हमें उनकी बात पर भरोसा करना चाहिये। मैं इयोन मोर्गन से बात करूंगा और देखूंगा कि वह क्या सोचता है।’’ 

उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना खेलने में भी उन्हें ऐतराज नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। दोबारा मैदान पर लौटने का अहसास अद्भुत होगा। मैं फिर एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं।’’

Open in app