Major League Cricket Title 2024: वाशिंगटन फ्रीडम चैंपियन, जानें किस खिलाड़ी ने कौन सा पुरस्कार जीता, देखें अवॉर्ड लिस्ट, टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची

Major League Cricket Title 2024 live update: वाशिंगटन फ्रीडम ने ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स पर 96 रन की बड़ी जीत के साथ मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2024 ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 29, 2024 16:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देMajor League Cricket Title 2024 live update: स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन किया। Major League Cricket Title 2024 live update: स्टीव स्मिथ ने फाइनल में कप्तानी पारी खेली।Major League Cricket Title 2024 live update: स्टीव स्मिथ ने 88 रन की शानदार पारी खेली।

Major League Cricket Title 2024 live update: शानदार, जानदार और सुपरहिट!, ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में वाशिंगटन फ़्रीडम ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम को बुरी तरह से मात दी। पावर हिटिंग और रणनीतिक गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन में वाशिंगटन फ्रीडम ने ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स पर 96 रन की बड़ी जीत के साथ मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2024 ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन किया। स्मिथ ने फाइनल में कप्तानी पारी खेली।

Major League Cricket Title 2024 live update: किस खिलाड़ी को कौन सा पुरस्कार-

स्टीव स्मिथःप्लेयर ऑफ द मैच

ट्रेविस हेडः प्लेयर ऑफ द सीरीज

स्टीव स्मिथः सबसे मूल्यवान खिलाड़ी

फाफ डु प्लेसिसः सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार जीता

सौरभ नेत्रवलकरः सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का पुरस्कार जीता।

हसन खानः सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी का बार्ट किंग पुरस्कार।

Major League Cricket Title 2024 live update: टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

1. फाफ डु प्लेसिसः 420

2. स्टीवन स्मिथः 336

3. ट्रेविस हेडः 336

4. फिन एलनः 306

5. डेवोन कॉनवेः 293

Major League Cricket Title 2024 live update: सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

1. सौरभ नेत्रवलकरः 15

2. रचिन रवीन्द्रः 12

3. मार्को जानसनः 11

4. कैमरून ग्रीनः 11

5. राशिद खानः 10

टॅग्स :मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) 2023 अमेरिकाWashington DCग्लेन मैक्सेवलस्टीव स्मिथSteve Smith

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या