LSG IPL 2025 full schedule: लखनऊ में 7 मैच, किस-किस दिन टक्कर, डेट, समय और स्थान, देखें पूरी सूची

LSG IPL 2025 full schedule: लीग चरण के दौरान प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें कुल 70 मैच शामिल हैं। प्लेऑफ़ 20 मई से 25 मई तक होंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2025 15:38 IST2025-02-17T15:35:12+5:302025-02-17T15:38:04+5:30

LSG IPL 2025 full schedule live Lucknow Super Giants fixtures list, match dates, timings, venues Here’s full schedule UP waalon, taiyyar ho na? Ab apni baari hai | LSG IPL 2025 full schedule: लखनऊ में 7 मैच, किस-किस दिन टक्कर, डेट, समय और स्थान, देखें पूरी सूची

file photo

HighlightsLSG IPL 2025 full schedule: टूर्नामेंट का समापन प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होगा।LSG IPL 2025 full schedule: क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता में होगा।LSG IPL 2025 full schedule: आईपीएल 2025 शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

LSG IPL 2025 full schedule: बीसीसीआई ने रविवार (16 फरवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 शेड्यूल की घोषणा कर दी है। उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल में अपने पहले दो सीज़न में एलएसजी लीग चरण में तीसरे स्थान पर रही और एलिमिनेटर हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पिछले साल अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।

LSG IPL 2025 full schedule: आईपीएल 2025 में एलएसजी का पूरा शेड्यूल-

1. डीसी बनाम एलएसजी, शाम 7:30 बजे, 24 मार्च, विशाखापत्तनम

2. एसआरएच बनाम एलएसजी, शाम 7:30 बजे, 27 मार्च, हैदराबाद

3. एलएसजी बनाम पीबीकेएस, शाम 7:30 बजे, 1 अप्रैल, लखनऊ

4. एलएसजी बनाम एमआई, शाम 7:30 बजे, 4 अप्रैल, लखनऊ

5. केकेआर बनाम एलएसजी, दोपहर 3:30 बजे, 6 अप्रैल, कोलकाता

6. एलएसजी बनाम जीटी, दोपहर 3:30 बजे, 12 अप्रैल, लखनऊ

7. एलएसजी बनाम सीएसके, शाम 7:30 बजे, 14 अप्रैल, लखनऊ

8. आरआर बनाम एलएसजी, शाम 7:30 बजे, 19 अप्रैल, जयपुर

9. एलएसजी बनाम डीसी, शाम 7:30 बजे, 22 अप्रैल, लखनऊ

10. एमआई बनाम एलएसजी, दोपहर 3:30 बजे, 27 अप्रैल, मुंबई

11. पीबीकेएस बनाम एलएसजी, शाम 7:30 बजे, 4 मई, धर्मशाला

12. एलएसजी बनाम आरसीबी, शाम 7:30 बजे, 9 मई, लखनऊ

13. जीटी बनाम एलएसजी, शाम 7:30 बजे, 14 मई, अहमदाबाद

14. एलएसजी बनाम एसआरएच, शाम 7:30 बजे, 18 मई, लखनऊ।

घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर लखनऊ वासियों के सिर चढ़कर बोलेगा। आगामी 22 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल के अगले सत्र में लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) अपने घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी। एलएसजी की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी एलएसजी अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सात घरेलू मैच खेलेगी। इनमें से मुंबई इंडियंस (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबले भी शामिल हैं।

पहली बार लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी कर रहे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी लखनऊ में अपना पहला मुकाबला आगामी एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा चार अप्रैल को मुंबई इंडियंस से, 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से, 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स, 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स, नौ मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दो-दो हाथ करेगी।

बयान के मुताबिक लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर जहीर खान ने कहा, "ऋषभ पंत की कप्तानी के साथ टीम के पास डेविड मिलर, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, मयंक यादव, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"

उन्होंने कहा, "एलएसजी निश्चित रूप से आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार है। क्रिकेट प्रेमियों के प्यार और समर्थन से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।" आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी में, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले माह टीम के मालिक डॉ संजीव गोयनका ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था।

ऋषभ पंत के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर के साथ आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

Open in app