बांग्लादेशी कप्तान को U19 वर्ल्ड कप में मिली बड़ी बहन की मौत की खबर, फाइनल में 43 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को बनाया चैंपियन

अठारह बरस के अकबर अली की बहन की 22 जनवरी को जुड़वां बच्चों को जन्म देते समय मौत हो गई थी।

By भाषा | Published: February 10, 2020 5:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देअकबर अली फाइनल में मैच जिताने वाली पारी खेलते समय अपनी बड़ी बहन के इंतकाल के सदमे से भी जूझ रहे थे।बांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता।

बांग्लादेश को अंडर 19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान अकबर अली फाइनल में मैच जिताने वाली पारी खेलते समय अपनी बड़ी बहन के इंतकाल के सदमे से भी जूझ रहे थे। बांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता।

अठारह बरस के अकबर की बहन की 22 जनवरी को जुड़वां बच्चों को जन्म देते समय मौत हो गई थी। बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक ‘प्रथम आलो’ की रिपोर्ट के अनुसार खदीजा खातून के इंतकाल के बारे में अकबर को बताया नहीं गया था, लेकिन बाद में उन्हें अपने भाई से इसकी जानकारी मिली।

अकबर के पिता ने कहा, ‘‘वह अपनी बहन के सबसे करीब था। वह अकबर से बहुत प्यार करती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले उसे नहीं बताया। पाकिस्तान के मैच के बाद उसने फोन किया और अपने भाई से पूछा। मेरे भीतर उससे बात करने की हिम्मत नहीं थी।’’

खदीजा ने 18 जनवरी को ग्रुप सी में बांग्लादेश की जिम्बाब्वे पर जीत देखी थी, लेकिन अपने भाई को देश का पहला विश्व कप जीतते देखने के लिए जिंदा नहीं रही। अकबर ने नाबाद 43 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपभारत vs बांग्लादेशबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या