'बैटिंग में सचिन की तरह': ग्लेन मैक्ग्रा ने की जेम्स एंडरसन की 600 विकेट की शानदार उपलब्धि की तारीफ

Glenn McGrath, James Anderson: जेम्स एंडरसन के 600 विकेट पूरा करने की उपलब्धि की तारीफ करते हुए महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 26, 2020 1:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के जेम्स एंडरसन बने 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाजग्लेन मैक्ग्रा ने जेम्स एंडरसन की तारीफ करते हुए कहा कि सचिन ने बैटिंग में जो किया उन्होंने गेंदबाजी में किया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दुनिया भर के तेज गेंदबाजों के लिए पैमाना ऊंचा कर दिया है, जैसा कि बल्लेबाजों के लिए सचिन तेंदुलकर ने किया था। 

अपना 156वां मैच में खेल रहे एंडरसन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 600 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज बन गए। एंडरसन ने जिस मैच में ये उपलब्धि हासिल की वह इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में मंगलवार को ड्रॉ समाप्त हुआ। 

38 वर्षीय एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में चौथा स्थान पर हैं, जिसमें उनसे आगे केवल स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही हैं।

मैक्ग्रा ने सचिन तेंदुलकर से की जेम्स एंडरसन की तुलना 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 563 विकेट लेकर एक समय तेज गेंदबाजों के बीच सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले मैक्ग्रा ने बीबीसी से कहा, 'उन्होंने मानदंड को स्थापित किया, जैसे कि सचिन।'

उन्होंने कहा, 'कोई भी सचिन के टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जितने रन (15,921) बनाए हैं और मैच (200) खेले है, उसकी बराबरी नहीं कर पाएगा। जिमी ने तेज गेंदबाजी के लिए भी ऐसा ही किया है।'

मैक्ग्रा ने कहा, 'मेरे पास वह कौशल स्तर नहीं था, जो जिमी के पास है। जब वह उस गेंद को स्विंग करा रहे होते हैं, तो दोनों तरीके से, नियंत्रण में, उनसे बेहतर कोई नहीं है।'

माइकल वॉन ने की एंडरसन के 600 विकेट की उपलब्धि की तारीफ

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि वे "सच्ची महानता के साक्षी" थे।

उन्होंने कहा, 'मैं झूठ बोलूंगा अगर मैं कहूं कि हमने सोचा था कि कहा हमारे पास एक गेंदबाज है जिसे इतने विकेट मिलेंगे। हमने सोचा था कि हमारे पास बहुत अच्छे कौशल वाला गेंदबाज है।'

वॉन ने कहा, 'हमने कभी सपने भी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद हम उनके 600 विकेट लेने के बारे में बात कर रहे होंगे।'

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि वह अपने पूरे करियर के दौरान एंडरसन से प्रेरित थे।

ब्रॉड ने कहा, 'वह हर अंग्रेजी क्रिकेटर के लिए अनुसरण करने के लिए एक रोल मॉडल है ... वह हमेशा बेहतर और बेहतर होने के रास्ते खोजते रहे हैं और 600 का आंकड़ा उनके लिए रुकने वाला नहीं होगा।'

टॅग्स :ग्लेन मैक्ग्राजेम्स एंडरसनसचिन तेंदुलकरइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या