मार्क वुड ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को बताया ‘अजीब’, बोले- ये किसी 'साइंटिफिक फिल्म' की तरह

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की इस श्रृंखला के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण ठप्प पड़ा है...

By भाषा | Updated: June 24, 2020 20:46 IST2020-06-24T20:46:57+5:302020-06-24T20:46:57+5:30

‘Like a sci-fi movie’: England’s Mark Wood on training inside bio-secure bubble for WI series | मार्क वुड ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को बताया ‘अजीब’, बोले- ये किसी 'साइंटिफिक फिल्म' की तरह

मार्क वुड ने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को बताया ‘अजीब’, बोले- ये किसी 'साइंटिफिक फिल्म' की तरह

Highlightsवेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज।जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में तैयारी कर रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग करना ‘अजीब’ है और यह ‘साइंटिफिक फिल्म’ की तरह है।

इंग्लैंड का 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले एजियास बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में तैयारी कर रहा है। वुड और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार रात ट्रेनिंग के लिए पहुंचे जबकि अधिकांश टीम मैदान पर ही स्थित होटल में मंगलवार को पहुंची। इवनिंग स्टैंडर्ड ने वुड के हवाले से कहा, ‘‘यह साइंटिफिक फिल्म की तरह है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी ने मास्क लगा रखा है और आपको कोई नहीं दिख रहा। आपको नहीं पता कि वह जाना पहचाना इंसान है या नहीं। यह थोड़ा अलग और थोड़ा अजीब है लेकिन यह ऐसी चीज है जिसका हमें आदी होना होगा।’’

साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम से नहीं जुड़े हैं क्योंकि उनके परिवार का सदस्य बीमार हो गया है। यह तेज गेंदबाज हालांकि कोरोना वायरस के लिए नेगेटिव पाया गया है और बुधवार को उनका दोबारा परीक्षण होगा और इसमें नेगेटिव आने पर ही वह टीम से जुड़ पाएंगे।

वुड ने कहा, ‘‘जोफ्रा का दोबारा टीम से जुड़ना शानदार होगा। मुझे यकीन है कि वह वापस आएगा, उम्मीद करता हूं कि कल, अगर सब कुछ ठीक रहा तो। यह शानदार है कि हमारी टीम में इतनी गहराई है। इन गर्मियों में उसकी भूमिका अहम होगी।’’

Open in app