टूटे अंगूठे पर हाथ में पैड पहनकर काउंटी क्रिकेट में बैटिंग के लिए उतरा ये बल्लेबाज, हुई जमकर तारीफ

Liam Livingston: लैंकशर के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन अपने टूटे हुए अंगूठे पर पैड पहनकर बैटिंग के लिए उतरे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 25, 2018 18:02 IST

Open in App

लंदन, 25 जुलाई: काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशर और यॉर्कशर के बीच खेला गया मैच चर्चा का केंद्र बन गया। इस मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने 5 रन देकर 4 विकेट झटककर सुर्खियां बनाईं लेकिन इस मैच को याद रखा जाएगा लैंकशर के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन की बहादुरी के लिए, जो पहली पारी में फील्डिंग के दौरान अपने बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे। 

लेकिन लिविंगस्टोन ने अपने अंगूठे की चोट को बचाने के लिए जो तरीका अपनाया उसकी काफी चर्चा हुई। लिविंगस्टोन अपने टूटे हुए अंगूठे वाले हाथ में शॉर्ट-लेग पैड पहनकर उतरे, जिससे उसे और चोटिल होने से बचाया जा सके। 

लिविंगस्टोन का अंगूठा पहले दिन के खेल में फील्डिंग करते हुए टूट गया था और वह पहली पारी में बैटिंग नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरी पारी में जब लैंकशर का स्कोर 204/9 था तो वह मैच को ड्रॉ कराने की उम्मीद में मैदान में टूटे हुए अंगूठे के साथ हाथों में पैड लगाकर उतरे।

पढ़ें: टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खतरा बन सकता है इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, काउंटी में 5 रन देकर लिए 4 विकेट

हालांकि लिविंगस्टोन को एक भी गेंद का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि उनके साथी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को जो रूट ने पविलियन की राह दिखा दी और यॉर्कशर ने इस मैच में  लैंकशर को 118 रन से मात दे दी।   

चोट के बावजूद लिविंगस्टोन की इस बहादुरी की फैंस ने जमकर चर्चा की। 

लिविंगस्टोन ने अब तक इंग्लैंड के लिए दो टी20 इंटरनेशनल खेल हैं और ये दोनों ही पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। वह इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। अब इस चोट ने उनकी भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वापसी की सभी संभावनाओं को धूमिल कर दिया है। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :कंट्री चैम्पियनशिपक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या