लंदन, 25 जुलाई: काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशर और यॉर्कशर के बीच खेला गया मैच चर्चा का केंद्र बन गया। इस मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने 5 रन देकर 4 विकेट झटककर सुर्खियां बनाईं लेकिन इस मैच को याद रखा जाएगा लैंकशर के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन की बहादुरी के लिए, जो पहली पारी में फील्डिंग के दौरान अपने बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे।
लेकिन लिविंगस्टोन ने अपने अंगूठे की चोट को बचाने के लिए जो तरीका अपनाया उसकी काफी चर्चा हुई। लिविंगस्टोन अपने टूटे हुए अंगूठे वाले हाथ में शॉर्ट-लेग पैड पहनकर उतरे, जिससे उसे और चोटिल होने से बचाया जा सके।
लिविंगस्टोन का अंगूठा पहले दिन के खेल में फील्डिंग करते हुए टूट गया था और वह पहली पारी में बैटिंग नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरी पारी में जब लैंकशर का स्कोर 204/9 था तो वह मैच को ड्रॉ कराने की उम्मीद में मैदान में टूटे हुए अंगूठे के साथ हाथों में पैड लगाकर उतरे।
पढ़ें: टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खतरा बन सकता है इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, काउंटी में 5 रन देकर लिए 4 विकेट
चोट के बावजूद लिविंगस्टोन की इस बहादुरी की फैंस ने जमकर चर्चा की।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।