Lanka Premier League 2023: 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन, लंका प्रीमियर लीग की नीलामी सूची में धोनी के साथी खिलाड़ी का नाम

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2023 10:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देरैना 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेले। 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था।कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था।

Lanka Premier League 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में शामिल है। खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे। रैना 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेले। यह 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था।

रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है। सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होगा।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेटसुरेश रैनाएमएस धोनीIPLआईपीएल ऑक्शन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या