नई दिल्ली, 25 अगस्त: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा है, 'जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड इस बात की घोषणा करते हुए उत्साहित है कि लालचंद राजपूत को हमारी पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया हया है।'
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने लिखा है,'बीसीसीआई के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी एक सम्मानित और सफल कोच रहे हैं और अपने जुनून, कड़ी मेहनत और खेल के बारे में अपने गहरे ज्ञान की वजह से जाने जाते हैं।'
राजपूत को इससे पहले जून में ट्राई सीरीज और फिर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जिम्बाब्वे का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था। अपनी इस नियुक्ति के बाद राजपूत ने कहा, 'मैं अपनी नियुक्ति को लेकर खुश हूं और आने वाली चुनौतियों को देख रहा हूं। मैं अपनी कोचिंग योग्यताओं को पहचानने और तीन साल का करार देने के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट का शुक्रगुजार हूं।'
साथ ही वह 2008 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम के भी मैनेजर थे। राजपूत इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के भी कोच रहे हैं, जिसने इस साल जून में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। अफगानिस्तान के कोच पद के रूप में लालचंद राजपूत के काम की काफी तारीफ हुई थी, वह 2016 में अफगानिस्तान के कोच बने थे।
पिछले रणजी सीजन में वह असम के मुख्य कोच थे और आईपीएल में मुंबई के मेंटर रहने के साथ ही मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के प्रशासनिक पद पर रहे हैं।