KXIP Vs SRH: पंजाब ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत, हैदराबाद को 6 विकेट के हराया

Kings XI Punjab Vs Sunrisers Hyderabad Live Streaming: किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 9, 2019 00:06 IST2019-04-08T18:37:29+5:302019-04-09T00:06:21+5:30

KXIP Vs SRH ipl t20 22nd match live streaming full score update, highlights live blog, kings eleven pujanb vs sunrisers hyderabad | KXIP Vs SRH: पंजाब ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत, हैदराबाद को 6 विकेट के हराया

KXIP Vs SRH: पंजाब ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत, हैदराबाद को 6 विकेट के हराया

केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। किंग्स इलेवन पंजाब की 6 मैचों में यह चौथी जीत है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की छह मैचों में यह तीसरी हार है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) की शानदार पारी की बदौलत 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। 151 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया और केन विलियम्सन की गैरमौजूदगी ने टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने संभाली। वहीं पंजाब की टीम दो बदलाव के साथ उतरी। टीम में एंड्रयू टाय और मुरुगन अश्विन की जगह मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को शामिल किया गया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुर्रन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।

08 Apr, 19 : 11:41 PM

पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

केएल राहुल की 71 रनों की शानदार पारी की बदौलत 151 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 19.5 ओवर में हासिल किया। पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। 


08 Apr, 19 : 11:35 PM

मनदीप सिंह दो रन बनाकर आउट

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने मनदीप सिंह को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को दिलाई चौथी सफलता। मनदीप सिंह 3 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 140 रन। पंजाब को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत।

08 Apr, 19 : 11:29 PM

डेविड मिलर एक रन बनाकर पवेलियन लौटे

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने डेविड मिलर को आउट कर हैदराबाद को दिलाई तीसरी सफलता। मिलर तीन गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन।

08 Apr, 19 : 11:23 PM

मयंक अग्रवाल 55 रन बनाकर आउट

18वें ओवर की पहली गेंद पर संदीप शर्मा ने मयंक अग्रवाल को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को दिलाई दूसरी सफलता। अग्रवाल 43 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.1 ओवर में पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 132 रन।

08 Apr, 19 : 11:20 PM

केएल राहुल के बाद मयंक अग्रवाल ने 40 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक। 


08 Apr, 19 : 11:18 PM


08 Apr, 19 : 11:15 PM

16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 119/1

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 119 रन। क्रीज पर केएल राहुल (59) और मयंक अग्रवाल (43) मौजूद।

08 Apr, 19 : 11:02 PM

केएल राहुल का अर्धशतक

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाकर 34 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक। 


08 Apr, 19 : 10:13 PM

क्रिस गेल 16 रन बनाकर आउट

चौथे ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने क्रिस गेल को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को दिलाई पहली सफलता। क्रिस गेल 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 18 रन।

08 Apr, 19 : 09:57 PM

केएल राहुल-क्रिस गेल ने शुरू की पारी

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस गेल ने पारी शुरू की। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

08 Apr, 19 : 09:44 PM

हैदराबाद ने पंजाब को दिया 151 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट गंवाकर बनाया 150 रन और किंग्स इलेवन पंजाब को 151 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली और 62 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने तीन गेंदों में 14 रनों की नाबाद पारी खेली, उन्होंने आखिरी तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाए। 


08 Apr, 19 : 09:41 PM

मनीष पाण्डेय 15 रन बनाकर आउट

20वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने मनीष पाण्डेय को करुण नायर के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई चौथी सफलता। मनीष 15 गेंदों में दो चौके की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

08 Apr, 19 : 09:08 PM

मोहम्मद नबी 12 रन बनाकर आउट

14वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार फील्डिंग कर अपनी गेंद पर मोहम्मद नबी को रन आउट किया। नबी 7 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13.2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन।

08 Apr, 19 : 08:54 PM

विजय शंकर 27 रन बनाकर आउट

11वें ओवर की चौथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने विजय शंकर को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई दूसरी सफलता। विजय शंकर 26 गेंदों में दो चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 56 रन।

08 Apr, 19 : 08:43 PM

9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 43/1

9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 43 रन। क्रीज पर डेविड वॉर्नर (17) और विजय शंकर (17) मौजूद।

08 Apr, 19 : 08:11 PM

जॉनी बेयरेस्टो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने जॉनी बेयरेस्टो को रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई पहली सफलता। जॉनी बेयरेस्टो 6 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 7 रन।

08 Apr, 19 : 08:04 PM

वॉर्नर-बेयरेस्टो ने शुरू की पारी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो ने पारी शुरू की। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अंकित राजपूत ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

08 Apr, 19 : 07:44 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुर्रन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत। 


08 Apr, 19 : 07:43 PM

पंजाब की टीम में दो बदलाव

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और टीम की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है। वहीं पंजाब की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। एंड्रयू टाय और मुरुगन अश्विन की जगह टीम में मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को शामिल किया गया है।

08 Apr, 19 : 07:32 PM

पंजाब ने जीता टॉस, बॉलिंग का फैसला

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भुवनेश्वनर कुमार की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी। 


08 Apr, 19 : 07:30 PM


08 Apr, 19 : 07:27 PM


08 Apr, 19 : 07:20 PM


08 Apr, 19 : 07:09 PM


08 Apr, 19 : 06:45 PM

हैदराबाद vs पंजाब: कैसा रहा है रिकॉर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल में अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इनमें से 9 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब की टीम को तीन बार जीत नसीब हुई है। मोहाली में इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें सिर्फ एक मैच में पंजाब को जीत मिली और चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

08 Apr, 19 : 06:40 PM

अब तक कैसा रहा है पंजाब-हैदराबाद का सफर

किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल के इस सीजन में अब तक का सफर मिला जुला रहा है। उसने पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पिछले पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

08 Apr, 19 : 06:38 PM

पंजाब की टीम से होगा हैदराबाद का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के अहम मुकाबले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का सामना मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच के साथ ही दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

Open in app