KXIP vs RR: पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की पांचवीं जीत

KXIP vs RR Live Match Streaming Update: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 17, 2019 00:00 IST

Open in App

केएल राहुल (52) और डेविड मिलर (40) की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 12 रनों से हरा दिया।

किंग्स इलेवन पंजाब की 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान की यह छठी हार है और टीम 8 मुकाबलों में सिर्फ दो मैच जीत पाई है। राजस्थान की टीम दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 168 रन बना पाई और उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में पंजाब की टीम दो बदलाव के साथ उतरी थी। टीम में सैम कर्रन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया। अर्शदीप सिंह इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में दो विकेट अपने नाम किया।

वहीं राजस्थान ने टीम में तीन बदलाव किए। टीम में स्टीव स्मिथ की जगह एश्टन टर्नर को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया। इसके अलावा टीम में स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढी भी अंतिम एकादश में वापसी हुई।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान और अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स :अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवन कुलकर्णी और ईश सोढ़ी।

टॅग्स :आईपीएल 2019किंग्स इलेवन पंजाबराजस्थान रॉयल्सअजिंक्य रहाणेरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या