केएल राहुल (52) और डेविड मिलर (40) की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 12 रनों से हरा दिया।
किंग्स इलेवन पंजाब की 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान की यह छठी हार है और टीम 8 मुकाबलों में सिर्फ दो मैच जीत पाई है। राजस्थान की टीम दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 168 रन बना पाई और उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में पंजाब की टीम दो बदलाव के साथ उतरी थी। टीम में सैम कर्रन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया। अर्शदीप सिंह इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में दो विकेट अपने नाम किया।
वहीं राजस्थान ने टीम में तीन बदलाव किए। टीम में स्टीव स्मिथ की जगह एश्टन टर्नर को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस मैच से आईपीएल में डेब्यू किया। इसके अलावा टीम में स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढी भी अंतिम एकादश में वापसी हुई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स :अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवन कुलकर्णी और ईश सोढ़ी।
16 Apr, 19 : 11:40 PM
पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से हराया
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 168 रन बना पाई और उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
16 Apr, 19 : 11:33 PM
श्रेयस गोपाल खाता भी नहीं खोल पाए
20वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने श्रेयस गोपाल को आउट कर राजस्थान को दिया सातवां झटका। गोपाल खाता भी नहीं खोल पाए। 19.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 160 रन।
16 Apr, 19 : 11:30 PM
रहाणे 26 रन बनाकर आउट
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने अजिंक्य रहाणे को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर राजस्थान को दिया छठा झटका। रहाणे 21 गेंदों में एक चौके की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 148 रन।
16 Apr, 19 : 11:21 PM
जोफ्रा आर्चर एक रन बनाकर आउट
18वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी जोफ्रा आर्चर को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर राजस्थान को दिया पांचवां झटका। जोफ्रा आर्चर तीन गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन।
16 Apr, 19 : 11:16 PM
एश्टन टर्नर खाता नहीं खोल पाए
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुरुगन अश्विन ने एश्टन टर्नर को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर राजस्थान को दिया चौथा झटका। आईपीएल 2019 में पहला मैच खेल रहे एश्टन टर्नर खाता भी नहीं खोल पाए। 16.3 ओवर के बाद राजस्थान को स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 131 रन।
16 Apr, 19 : 11:14 PM
राहुल त्रिपाठी 50 रन बनाकर आउट
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने राहुल त्रिपाठी को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई तीसरी सफलता। राहुल 45 गेंदों में चार चौके की मदद से 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16 ओवर के बाद राजस्थान को स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 127 रन।
16 Apr, 19 : 11:11 PM
राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक
राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक।
16 Apr, 19 : 10:51 PM
संजू सैमसन 27 रन बनाकर आउट
12वें ओवर की चौथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन को बोल्ड कर पंजाब को दिलाई दूसरी सफलता। सैमसन 21 गेंदों में दो चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 11.4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन।
16 Apr, 19 : 10:17 PM
जोस बटलर 23 रन बनाकर आउट
पांचवें ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने जोस बटलर को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराकर राजस्थान को दिया पहला झटका। बटलर 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन।
16 Apr, 19 : 10:01 PM
राहुल त्रिपाठी-जोस बटलर ने शुरू की पारी
राजस्थान रॉयल्स की ओर से राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर ने शुरू की पारी। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
16 Apr, 19 : 09:45 PM
पंजाब ने राजस्थान को दिया 183 रनों का लक्ष्य
20 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने छह विकेट गंवाकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान रॉयल्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की टीम ने धवन कुलकर्णी के आखिरी ओवर में 18 रन बनाए, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने दो छक्के और एक चौका शामिल है।
16 Apr, 19 : 09:39 PM
डेविड मिलर 40 रन बनाकर आउट
20वें ओवर की पहली गेंद पर धवन कुलकर्णी ने डेविड मिलर को जोस बटलर के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिया छठा झटका। मिलर 27 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19.1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 164 रन।
16 Apr, 19 : 09:38 PM
मनदीप सिंह खाता भी नहीं खोल पाए
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने मनदीप सिंह को बोल्ड कर पंजाब को दिया पांचवां झटका। मनदीप सिंह दो गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए। 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन।
16 Apr, 19 : 09:35 PM
निकोलस पूरन 5 रन बनाकर आउट
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने निकोलस पूरन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिया चौथा झटका। पूरन 6 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 163 रन।
16 Apr, 19 : 09:30 PM
केएल राहुल 52 रन बनाकर आउट
18वें ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने केएल राहुल को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिया तीसरा झटका। केएल राहुल 47 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.1 ओर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन।
16 Apr, 19 : 09:23 PM
केएल राहुल का अर्धशतक
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर केएल राहुल ने 45 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक।
16 Apr, 19 : 09:08 PM
14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 116/2
14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 116 रन। क्रीज पर केएल राहुल (32) और डेविड मिलर (23) मौजूद।
16 Apr, 19 : 08:43 PM
मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट
9वें ओवर की चौथी गेंद पर ईश सोढ़ी ने मयंक अग्रवाल को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिया दूसरा झटका। मयंक 12 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन।
16 Apr, 19 : 08:28 PM
क्रिस गेल 30 रन बनाकर आउट
छठे ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने क्रिस गेल को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिया पहला झटका। गेल 22 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन।
16 Apr, 19 : 08:03 PM
केएल राहुल-क्रिस गेल ने शुरू की पारी
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की पारी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से धवन कुलकर्णी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
16 Apr, 19 : 07:53 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवन कुलकर्णी और ईश सोढ़ी।
16 Apr, 19 : 07:50 PM
पंजाब ने दो और राजस्थान ने किए हैं 3 बदलाव
इस मैच में पंजाब की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। टीम में सैम कुर्रन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह इस मैच से आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं राजस्थान ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। टीम में स्टीव स्मिथ की जगह एश्टन टर्नर को शामिल किया गया है, जो इस मैच से आईपीएल में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा टीम में स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढी भी अंतिम एकादश में शामिल हैं।
16 Apr, 19 : 07:36 PM
राजस्थान का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग करने का फैसला। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब पहले बल्लेबाजी करेगी।
16 Apr, 19 : 06:17 PM
पहले मैच में पंजाब ने दी थी राजस्थान को मात
आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे और राजस्थान को 9 विकेट के नुकसान पर 170 रनों पर रोकते हुए 14 रन से हरा दिया।
16 Apr, 19 : 06:08 PM
मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पंजाब की टीम को अपने होम ग्राउंड में लगातार सात जीत के बाद बैंगलोर ने हराया था। इस सीजन में पंजाब की टीम ने इस ग्राउंड पर कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें 3 में जीत दर्ज की है।
16 Apr, 19 : 06:06 PM
पंजाब Vs राजस्थान: किस टीम का पलड़ा भारी
किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 8 मौकों पर किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली है और 10 मैचों में राजस्थान ने पंजाब को मात दी है।
16 Apr, 19 : 06:02 PM
इस सीजन में पंजाब-राजस्थान का प्रदर्शन
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को मुंबई और बैंगलोर के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा, इस कारण टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है। पंजाब की टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान की टीम 7 मुकाबलों में सिर्फ दो मैच जीत पाई है और वो अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है।
16 Apr, 19 : 06:00 PM
पंजाब की निगाहें राजस्थान के खिलाफ हार की हैट्रिक से बचने पर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 32वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा। पंजाब की टीम को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद यहां आई है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को उसके ही मैदान पर चार विकेट से शिकस्त दी थी।