भारत के लिए आज तक कुंबले से बड़ा मैच विनर नहीं हुआः सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कुंबले को भारत का सबसे ज्यादा अंडररेटेड क्रिकेटर बताया है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 10:46 IST

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कप्तान सौरव गांगुली ने उनके पूर्व साथी खिलाड़ी और महान लेग स्पिनर रहे अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट का सबसे ज्यादा अंडररेटेड ( कम आंका जाने वाला ) क्रिकेटर करार दिया है। गांगुली ने ये भी कहा कि कुंबले भारत के लिए अब तक के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। 

गांगुली और कुंबले भारत के लिए एक दशक से भी ज्यादा समय तक साथ खेले। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा, 'हम सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली या रविचंद्रन अश्विन के बारे में बात करते हैं लेकिन तथ्य ये है कि कुंबले ने भारत के लिए किसी और से ज्यादा मैच जीते हैं।'

ये पहली बार नहीं है कि किसी स्टार क्रिकेटर ने कुंबले की तारीफ की है। इससे पहले अक्टूबर में एक और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने बैंगलोर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा था, 'कुंबले इस खेल के लेजेंड रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए किसी और से ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।' 

अनिल कुंबले को क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनरों में से एक माना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हैं और वह दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। कुंबले ने 1990 से 2008 तक लगभग 18 साल तक भारत के लिए खेले। 2016 में उन्हें टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। लेकिन जून 2017 में कप्तान विराट कोहली के साथ मनमुटाव के बाद कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

टॅग्स :सौरव गांगुलीअनिल कुंबलेराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या