कुलदीप ने खोला उन दो गेंदों का राज, जिसने श्रीलंका से छीन ली वनडे सीरीज

कुलदीप ने तीसरे वनडे में 46 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 17:08 IST2017-12-18T16:59:41+5:302017-12-18T17:08:22+5:30

Kuldeep Yadav two wickets changed the game vs Sri Lanka | कुलदीप ने खोला उन दो गेंदों का राज, जिसने श्रीलंका से छीन ली वनडे सीरीज

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तीसरे वनडे में तीन विकेट झटककर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि एक ही ओवर में उनके द्वारा लिए गए दो विकेटों से मैच का रुख ही बदल गया।

तीसरे वनडे में एक समय श्रीलंका ओपनर उपुल थरंगा की दमदार बैटिंग की बदौलत 2 विकेट पर 160 रन बना चुका था। थरंगा 95 के स्कोर पर जोरदार बैटिंग कर रहे थे और श्रीलंका 300 के स्कोर की तरफ जाता दिख रहा था। लेकिन पारी के 28वें ओवर में कुलदीप ने एक ही ओवर में थरंगा (95) और डिकवेला (8) दोनों के विकेट चटकाते हुए श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। श्रीलंका की टीम कुलदीप के इन दो झटकों से कभी उबर ही नहीं पाई और 215 रन पर ढेर हो गई। 

मैच के बाद कुलदीप ने कहा, 'उनके बल्लेबाज विकेट पर जमे हुए थे और हम जानते थे कि हमें बीच के ओवरों विकेटों की जरूरत है। मैंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए और इससे मैच का रुख बदल गया।'

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव ने कहा, 'विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी थी। हमें अच्छी खासी स्पिन मिल रही थी जिसे देखकर मुझे खुशी हुई।'

कुलदीप ने कहा, 'मैंने अपनी लेंथ पर भी काम किया है। आपकी तैयारी ही मायने रखती है। जब आप नहीं खेलते हो तो अभ्यास करते हो और अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर काफी मेहनत करते हो। जब आपको मौका मिलता है तो आप अपना बेस्ट देना चाहते हो।'

कुलदीप ने तीसरे वनडे में 46 रन देकर 3 विकेट झटके और साथी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (3 विकेट) के साथ मिलकर श्रीलंका को 215 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। भारत ने शिखर धवन के नाबाद 12वें वनडे शतक की बदौलत ये मैच 8 विकेट से जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। 

Open in app