Krunal Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर पंड्या को झटका, रॉयल लंदन वनडे कप से बाहर, जानें कारण

Krunal Pandya: टूर्नामेंट में वारविकशर की तरफ से पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 134 रन बनाए और इसके साथ ही नौ विकेट भी लिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2022 03:45 PM2022-08-23T15:45:25+5:302022-08-23T15:46:26+5:30

Krunal Pandya’s stay with Warwickshire cut short due groin injury played five matches tournament scored 134 runs average of 33-50 nine wickets | Krunal Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर पंड्या को झटका, रॉयल लंदन वनडे कप से बाहर, जानें कारण

वारविकशर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि कृणाल टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। वह क्लब छोड़ रहे हैं हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’ 

googleNewsNext
Highlights17 अगस्त को वारविकशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया था।कृणाल इसके बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे।पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 134 रन बनाए और इसके साथ ही नौ विकेट भी लिये।

Krunal Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर कृणाल पंड्या जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लिश काउंटी वारविकशर की तरफ से रॉयल लंदन वनडे कप में आगे नहीं खेल पाएंगे। यह 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नॉटिंघमशर के खिलाफ 17 अगस्त को वारविकशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया था।

कृणाल इसके बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे। वह मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ अगले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे। क्लब ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘कृणाल पंड्या रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह आज शाम वापस भारत लौट जाएंगे।’

’ कृणाल को इस काउंटी क्लब ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता के लिए जुलाई में अपनी टीम में लिया था। उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में वारविकशर की तरफ से पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 134 रन बनाए और इसके साथ ही नौ विकेट भी लिये। वारविकशर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि कृणाल टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। वह क्लब छोड़ रहे हैं हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’ 

Open in app