IND vs ENG, 1st ODI: केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या का धमाका, इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 318 रन

India vs England, 1st ODI: आज पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए।

By अमित कुमार | Published: March 23, 2021 5:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रुणाल पंड्या अर्धशतक लगाने के बाद मैदान पर भावुक नजर आए। केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारत 300 से अधिक रन बनाने में सफल रहा।

IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट खोकर 317 रन बनाए। भारत के लिए सबसे अधिक 98 रन शिखर धवन ने बनाए। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या ने महज 26 गेंदों में 50 रन जड़ दिए। केएल राहुल ने भी टीम के लिए अहम अर्धशतकीय पारी खेली। 

भारतीय टीम को जितनी तेजी से रनों की जरूरत थी, वह बनाने का काम क्रुणाल पंड्या और केएल राहुल ने किया। अपने पहले ही मैच में क्रुणाल पंड्या ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। पंड्या ने मैदान के चारों और कई आकर्षक शॉट्स लगाए। इससे पहले शिखर धवन 18वें शतक से चूक गए। धवन ने 106 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का स्कोर इस प्रकार है...

भारत पारी: रोहित शर्मा का बटलर बो स्टोक्स 28 शिखर धवन का मोर्गन बो स्टोक्स 98 विराट कोहली का मोईन बो वुड 56 श्रेयस अय्यर का स्थापन्न (लिविंगस्टोन) बो वुड 06 लोकेश राहुल नाबाद 62 हार्दिक पंड्या का बेयरस्टॉ बो स्टोक्स 01 कृणाल पंड्या नाबाद 58 अतिरिक्त: (लेग बाई: 03 वाइड: 05): 08 कुल योग: 50 ओवर में पांच विकेट पर: 317 रन 

विकेट पतन: 1-64, 2-169 , 3-187, 4-197, 5-205 गेंदबाजी: मार्क वुड 10-1-75-2 सैम कुरेन 10-1-48-0 टॉम कुरेन 10-0-63-0 बेन स्टोक्स 8-1-34-3 आदिल राशिद 9-0-66-0 मोईन अली 3-0-28-0 

टॅग्स :विराट कोहलीक्रुणाल पंड्याकेएल राहुलहार्दिक पंड्यारोहित शर्माभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या