सचिन के टिप्स ने यशस्वी जायसवाल को बनाया स्टार, शतक जड़कर भारत को U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया

यशस्वी जायसवाल ने इंटरव्यू में बताया था 'मैं क्रिकेट के भगवान का प्रशंसक हूं।उनकी उपस्थिति ही आपको प्रेरित करने के लिए काफी है।'

By सुमित राय | Updated: February 5, 2020 13:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली, जबकि दिव्यांश ने नाबाद 59 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल (नाबाद 105) और दिव्यांश सक्सेना (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत अंडर 19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन भारतीय युवा गेंदबाजों ने उसे सिर्फ 43.1 ओवरों में 172 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस लक्ष्य को भारत ने बिना किसी विकेट खोए 35.2 ओवरों में हासिल कर लिया। भारत की ओर से यशस्वी ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली, जबकि दिव्यांश 59 रनों पर नाबाद रहे। यह यशस्वी का इस टूर्नामेंट का पहला शतक है।

उत्तर प्रदेश में जन्मे यशस्वी जायसवाल की संघर्ष से अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्टार बनने की कहानी किसी परीकथा सरीखी लगती है, जिसने तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए अपने सपने को पूरा करने की हिम्मत दिखाई। जायसवाल महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जबर्दस्त फैन रहे हैं और उन्होंने क्रिकेट के भगवान के बैटिंग वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा है।

क्रिकेट के भगवान का फैन हूं: यशस्वी

जायसवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं क्रिकेट के भगवान का प्रशंसक हूं। मैं उनसे कई बार मिला हूं। उनकी उपस्थिति ही आपको प्रेरित करने के लिए काफी है। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।'

यशस्वी ने कहा था, 'मैंने उनसे कहा, सर...मुझे बड़े मैचों से पहले खुद को कैसे तैयार करना चाहिए? उन्होंने कहा, 'तुम्हें वर्तमान में जीना चाहिए। पिछले मैच में जो भी हुआ उसे पीछे छोड़े दो। फिर चाहे तुमने शतक बनाया हो या शून्य, इसे भूल जाओ और आगे बढ़ो। जितना ज्यादा तुम वर्तमान में जिओगे, उतना ही तुम्हारे खेल में सुधार होगा। ये शब्द हमेशा मेरे दिमाग में अंकित रहेंगे। ये चीजें हमेशा मुझे प्रेरित करती हैं।'  

सचिन की इस पारी से प्रेरणा लेते हैं यशस्वी 

सचिन ने अपने 24 साल के करियर में कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली 241 रन की टेस्ट पारी को उनकी सबसे बेहतरीन यादगार पारियों में से एक गिना जाता है, जिसमें उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेली थी। 

यशस्वी जायसवाल सचिन की उस पारी से बहुत प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं उनके बैटिंग वीडियो देखता हूं, उनका संतुलन और उनके शॉट चयन। मैं बहुत करीब से देखता हूं। इससे मुझे काफी मदद मिलती है। प्रैक्टिस के बाद मैं उनके बैटिंग वीडियो देखने के लिए समय निकालता हूं।'

जायसवाल ने कहा, 'उन्होंने सभी तरह के विकेट पर खेले हैं। फिर चाहे वह ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान या फिर न्यूजीलैंड हो, उन्होंने हर विपक्षी के खिलाफ दबदबा बनाया। मैं ये सीखने की कोशिश करता हूं कि उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों और विकेटों पर कैसे बैटिंग की।'

टॅग्स :यशस्वी जायसवालआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या