IPL 2018 में अब खिलाड़ियों की होगी अदला-बदली, जानिए क्या है नया नियम और कौन से खिलाड़ी होंगे ट्रांसफर

आईपीएल-2018 का करीब-करीब आधा सीजन बीत चुका है। इसमें 14 राउंड रॉबिन लीग मैच खेले जाने हैं।

By विनीत कुमार | Updated: April 30, 2018 18:18 IST

Open in App

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: आईपीएल के 10 सीजन के बाद इस बार इसमें नया नियम जुड़ा है। आईपीएल के इतिहास में इस बार पहली दफा खिलड़ियों की एक टीम से दूसरे टीम में अदला-बदली होगी। ऐसा अमूमन दुनिया भर के क्लब फुटबॉल में होता है। आईपीएल-2018 का करीब-करीब आधा सीजन बीत चुका है। इसमें 14 राउंड रॉबिन लीग मैच खेले जाने हैं और सभी टीमें 7 या 8 मैच खेल चुकी हैं। आईए, हम आपको बताते हैं कि कब से शुरू हो रहा है आईपीएल में मिड-सीजन ट्रांसफर और कैसे होगी खिलाड़ियों की अदला-बदली।

आईपीएल मिड-सीजन का ट्रांसफर विंडो कब से?

आईपीएल का मिड सीजन 28वें मैच से शुरू हो गया। यह मैच रविवार (29 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इसे हैदराबाद ने 11रनों से जीता। ट्रांसफर विडो 10 मई तक खुला रहेगा। 10 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है। इन 12 दिनों में टीमें खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं। (और पढ़ें- राहुल द्रविड़ का नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भेजने पर बीसीसीआई में विवाद!)

कौन से खिलाड़ी होंगे ट्रांसफर?

दरअसल, इसमें सभी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इसमें केवल उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जिन्होंने अब तक आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है या कोई मैच नहीं खेला है। ये खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रांसफर:

1. कैप्ड और अनकैप्ड, दोनों तरह के खिलाड़ी ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

2. वे कैप्ड खिलाड़ी ही इस प्रक्रिया का हिस्सा होंगे जिन्होंने आईपीएल-2018 के 28 मैचों तक के सफर में दो से कम मैच खेले हैं।

3. अनकैप्ड खिलाड़ियों में सभी को ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें उनके मैच खेलने या नहीं खेलने की बंदिश नहीं है।

4. इस ट्रांसफर तभी हो सकता है जब दोनों टीमों के साथ-साथ खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार हो।

इस लिहाज से देखें तो एलेक्स हेल्स, जेपी डुमिनी फाफ डू प्लेसिस, टिम साउदी और ईश सोढ़ जैसे खिलाड़ी ट्रांसफर हो सकते हैं। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)जेपी ड्यूमिनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या