IND vs AUS: केएल राहुल की खराब फॉर्म पर भड़के गावस्कर, 'अगर दूसरी पारी में फेल हों तो कर देना चाहिए बाहर'

KL Rahul: ऐडिलेड टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल पर नाराजगी जताते हुए गावस्कर ने कहा है कि दूसरी पारी में भी नाकाम होने पर उन्हें बाहर कर देना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 7, 2018 06:17 PM2018-12-07T18:17:25+5:302018-12-07T18:17:25+5:30

KL Rahul should be dropped from playing XI if he fails in second innings, Says Sunil Gavaskar | IND vs AUS: केएल राहुल की खराब फॉर्म पर भड़के गावस्कर, 'अगर दूसरी पारी में फेल हों तो कर देना चाहिए बाहर'

गावस्कर ने केएल राहुल की खराब फॉर्म पर जताई नाराजगी

googleNewsNext

केएल राहुल के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत खास नहीं रही है। ऐडिलेड टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को राहुल जोश हेजलवुड की गेंद पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए थे। 

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर पहली पारी में केएल राहुल के प्रदर्शन से नाखुश हैं और उन्होंने कहा है कि अगर वह दूसरी पारी में भी नाकाम रहते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए।

गावस्कर ने कहा, 'केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाना चाहिए अगर वह दूसरी पारी में रन बनाने में नाकाम रहते हैं। क्योंकि अब उनके अंदर आत्मविश्वास नहीं बचा है। एक समय था जब वह आत्मविश्वास से भरे हुए खिलाड़ी थे, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है। अब ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के उनके शॉट में एक निश्चितता और संकोची झलक दिखती है। वह अक्रॉस द लाइन खेलते हैं। वह अपनी तकनीक में खामी को दूर करने के लिए परेशान नहीं रहे हैं।' 

गावस्कर ने आज तक से बातचीत में कहा, 'जब आप लेग स्टंप से लेग स्टंप की तरफ खिसकते हैं तो आप जानते हैं कि आपका स्टंप कहा हैं, लेकिन जब उनके जैसा लंबा बल्लेबाज ऑफ स्टंप की तरफ बैकफुट पर खिसकता है तो उनका फ्रंट फुट ऑफ स्टंप के बाहर चला जाता है और आप ऑप स्टंप के बार शॉट खेलते हैं और स्लिप में आउट होने का खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने ये गलती इंग्लैंड में की थी और अब यही गलती फिर से दोहरा रहे हैं और केवल वही जानते हैं कि वह ये क्यों कर रहे हैं।'

ऐडिलेड टेस्ट से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ही एकमात्र बल्लेबाज थे जो भारत की पहली पारी 358 के स्कोर में नाकाम रहे थे। हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे। लेकिन ऐडिलेड टेस्ट की पहली पारी में वह फिर से नाकाम रहे और 2 रन ही बना सके थे। 

Open in app